प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: धनतेरस पर बाजार में मंगलवार को भारी भीड़ उमड़ी. इस मौके पर लोगों ने विभिन्न सामानों की खरीदारी की. जिनमें बर्तन, घरेलू उपकरण, बाइक, कार और सोने चांदी की खूब बिक्री हुई. वहीं, लोगों ने दीवाली को लेकर भी कई तरह के सजावट के सामान, भगवान की छोटी मूर्तियां समेत अन्य सामान भी खरीदे. जानकारी के मुताबिक सभी कार और बाइक शोरूम में ग्राहक सुबह से जमे रहे.
शहर में कई कार और बाइक की खरीद की गई. इलेक्ट्रॉनिक सामानों में टीवी, वाशिंग मशीन, माइक्रोओवेन, इंडक्शन चूल्हा, फ्रिज, म्यूजिक सिस्टम, इन्वर्टर, लैपटॉप, डेस्कटॉप और मोबाइल खरीदने को लेकर सुबह से देर रात तक मारामारी रही.
इसके अलावे हर किसी ने झाडू की खरीदारी की. 40, 50 और 60 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के झाडू बिके. इसके अतिरिक्त चांदी और सोने के सिक्कों की खासी मांग रही. शाम होते-होते पैगोडा चौक से पंचमंदिर चौक और झंडा चौक से कोल्टेक्स और पूरा मालवीय मार्ग जाम रहा. दिल्ली वाच के मालिक अमरेश राणा के मुताबिक हर साल क्लॉक की डिमांड काफी अधिक रहती थी लेकिन इस बार लोगों ने कलाई घड़ी की अधिक खरीदारी की.
हालांकि, कहा कि हर साल के मुकाबले इस साल घड़ी का धंधा मंदा ही रहा. वहीं फर्नीचर व्यवसायियों ने भी इस बार कम बिक्री होने की बात कही. धनतेरस के अवसर पर अन्य संपत्तियों की तरह अचल संपत्ति जमीन की खरीद बिक्री का क्रेज रहा. धनतेरस के मौके पर हजारीबाग जिला रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन से संबंधित 65 डीड रजिस्ट्री कराए गए. निबंधित कराए गए डीड के तहत 02 करोड़ 96 लाख 24 हजार रुपए के जमीन की खरीद बिक्री हुई. इन रजिस्ट्रियों से सरकार के खाते में स्टांप फी के रूप में 11 लाख 85 हजार 130 रुपए तथा रजिस्ट्री फीस के रूप में 94,0170 रुपए आए. धनतेरस के मौके पर जमीन से अचल संपत्ति में निवेश करने वाले जमीन और बेचने वालों के साथ साथ उनसे जुड़े हुए लोगों की रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में दिन भर चहल पहल और गहमागहमी रही.