न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यह घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित नौशेरा की है, जहां एक मकान में विस्फोट हो गया हैं. मकान के अंदर मौजूद पटाकों के कारण हुए विस्फोट में आस-पास के कई मकान ढेह गए हैं. जानकारी के मुताबिक शिकोहाबाद के एक गांव में एक घर के अंदर लोगों ने पटाखों का स्टोर कर के रखा था. जिसमें अचानक विस्फोट होने के कारण आस-पास के मकानों की भी छत गिर गई है और साथ ही कई लोग मलबे में दबे गए और 5 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं.
मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के सात लोग
लोगों के अनुसार रात करीब 10.30 बजे पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया था. जिसके कारण इमारत की दीवारें गिर गई और उसमें रहने वाले एक ही परिवार के करीब सात लोग मलबे के नीचे दब गए.
जिन पांच लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान मीरा देवी (45), कुमारी इच्छा (3), गौतम कुशवाह (18), अमन (20) और डेढ़ साल के बच्चे के रूप में हुई हैं. जबकि 6 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं.
पुलिस ने क्या कहा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह बताया है कि SDRF की टीम जल्द ही मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में तेजी से काम करेगी.