न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को काफी हैरान कर दिया हैं. महबूबाबाद जिले के मारीपेडा में मंगलवार सुबह एक अनोखा हादसा हुआ है, जब जिंदा मछलियों से भरा एक मिनी ट्रक अचानक पलट गया. इस हादसे ने इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया है क्योंकि मछलियों का भारी वजन सड़क पर फैल गया था.
बाल्टी-कंटेनर लेकर पहुंचे लोग
जानकारी के अनुसार, चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई हैं. जैसे ही मछलियां सड़क पर बिखरने लगीं, स्थानीय निवासियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मछलियां इकट्ठा करना शुरू कर दिया. लोग बाल्टियों और कंटेनरों के साथ मौके पर पहुंचे और मछलियों को पकड़ने की होड़ में जुट गए.
यातायात भी रही बाधित
इस घटना की वजह से कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा क्योंकि सड़क पर मछलियों के कारण वाहनों की गति धीमी हो गई थी. चश्मदीदों ने बताया कि यह नजारा किसी फिल्म के सीन से कम नहीं था, जहां लोग तेजी से मछलियां समेट रहे थे. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए गए हैं. प्रशासन ने जल्द ही सड़क से मछलियों को हटाने का काम प्रारंभ किया और कुछ समय बाद यातायात बहाल कर दिया गया.
हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन मिनी ट्रक को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिसके चलते चालक और मछली मालिक को भारी वित्तीय नुकसान का सामना करना पड़ा हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने तेज गति के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था.
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, जिसमें स्थानीय लोग मछलियां इकट्ठा करते दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने इस घटना को लेकर कई विभिन्न टिप्पणियां दी है, जिसमें कुछ इसे "मछलियों की बारिश" जैसा नजारा बता रहे हैं. प्रशासन ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.