न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपको भी बैंक में कुछ काम है, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी साबित होगी. दरअसल, आज यानि 14 सितंबर से कुछ दिन तक बैंकों में लगातार छुट्टी रहेंगी, जिसके कारण कोई कामकाज नहीं हो पाएगा. Festive Season के चलते बैंकों में सितंबर, 2024 में कई छुट्टियां पड़ रही हैं. इस वजह से अब बैंकों में लगातार 9 दिनों की छुट्टी रहने वाली हैं. Reserve Bank of India शुरुआत महीने में छुट्टियों की लिस्ट जारी कर देता है और न केवल पब्लिक बैंक बल्कि प्राइवेट बैंक, ग्रामीण बैंक आदि जैसे सभी बैंकों की सूची जारी की जाती हैं. जानते है कब तक बैंक बंद रहेगा.
इन दिनों बैंकों में रहेगी छुट्टीजानकारी के मुताबिक बैंकों में 14 सितंबर से 23 सितंबर तक छुट्टी रहने वाली हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि यह छुट्टियां सभी राज्यों में नहीं रहने वाली हैं.
इतने दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी
14 सितंबर, 2024- दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
15 सितंबर-2024- रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
16 सितंबर, 2024- Milad-un-Nabi के वजह से रांची, कोच्चि, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम, कानपुर, आइजोल, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, इंफाल, श्रीनगर, देहरादून और जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर, 2024- Milad-un-Nabi के कारण रायपुर और गंगटोक में बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
18 सितंबर, 2024- Pang-Lahabsol के कारण गंगटोक के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा.
20 सितंबर, 2024- Eid-e-Milad-ul-Nabi पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले हैं.
21 सितंबर, 2024- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर त्रिवेंद्रम और कोच्चि में सभी बैंक बंद रहेंगे.
22 सितंबर, 2024- रविवार के कारण पूरे देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
23 सितंबर,2024- महाराजा हरि सिंह के जन्मतिथि पर जम्मू और श्रीनगर के सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.
28 सितंबर, 2024- चौथे शनिवार के कारण देश के सभी बैंकों में छुट्टी रहेंगी.
29 सितंबर, 2024- रविवार के दिन सभी बैंक बंद रहने वाले हैं.
यह भी पढ़े: WHO ने Monkeypox के पहले वैक्सीन को दी मंजूरी, जानें किन देशों में शुरू होगा सबसे पहले वैक्सीनेशन