न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज कल के समय में सिरदर्द होना आम बात है. लेकिन कभी कभी सिरदर्द की समस्या गंभीर हो सकती है. वहीं कई लोग को सिरदर्द की जगह झनझनाहट जैसा महसूस भी होता है. इस मेडिकल टर्म को पेरेस्टेसिया कहते हैं. यह समस्या तब होती है जब एक न्यूरोन सिस्टम (Nervous system) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है. वहीं लंबे वक्त तक नसों में दबाव पड़ता है तो भी सिर में झनझनाहट शुरू हो जाती है. तो आज हम आपको बताएंगे कि सिर में झनझनाहट का सबसे बड़ा कारण क्या है?
सिर में झनझनाहट के मुख्य वजह
1. सिर में झनझनाहट साइनस और सांस में होने वाले इंफेक्शन के कारण हो सकती है.
2. सिर में जलन और सूजन और महसूस होने पर साइनस पेरेस्टेसिया की बीमारी ट्रिगर होती है. इसके कारण भी सिर में झुनझुनी हो सकती है.
3. बता दें कि कोई व्यक्ति जब भी टेंशन या स्ट्रेस में होता है तो उसके सिर में झुनझुनी और झनझनहाट महसूस होने लगता है. स्ट्रेस के कारण नॉरपेनेफ्रिन (Norepinephrine) और अन्य हार्मोन में काफी ज्यादा बदलाव होता हैं. जो कई अंगों में होने वाले ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित करते हैं. जिसमें काफी ज्यादा ब्लड की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में नॉरपेनेफ्रिन सिर को ब्लड भेजता है. जिसके कारण सिर में झनझनाहट होने लगती है.
4.माइग्रेन में भी गंभीर सिरदर्द की शिकायत होती है. माइग्रेन की समस्या होने पर नसों पर दबाव पड़ता है. जिसके वजह से ब्लड सर्कुलेशन काफी ज्यादा प्रभावित होता है. इसके कारण सिर में झुनझुनी की समस्या हो सकती है.