न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर महीने कुछ नियमों में संशोधन किया जाता है. इसी क्रम में इस महीने 1 नवंबर यानी आज से कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे. इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर SBI के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियम शामिल हैं.
वास्तव में, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घोषित करती हैं. इस बार भी वाणिज्यिक और घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में परिवर्तन संभव है. बता दें कि जुलाई के बाद से सिलेंडरों की कीमतों में हर महीने बदलाव होते आ रहे हैं.
LPG के दाम
नए महीने की शुरुआत के साथ ही एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि की गई है. आज से 62 रुपये की बढ़ोतरी के साथ LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव हुआ है. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा किया है, जबकि 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस प्रकार, रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत स्थिर बनी हुई है. IOCL की वेबसाइट के अनुसार, आज 1 नवंबर 2024 से नए दरें लागू हो गई हैं.
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में परिवर्तन
SBI के क्रेडिट कार्ड से संबंधित नियमों में 1 नवंबर से परिवर्तन होने जा रहे हैं. अब अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75 प्रतिशत का वित्तीय शुल्क लागू होगा. इसके अतिरिक्त, यदि बिलों और यूटिलिटी सेवाओं का भुगतान 50 हजार रुपये से अधिक किया जाता है, तो एक प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी देना होगा. वहीं, बात करें रसोई गैस के दाम की तो उसके कीमत में बदलाव नहीं हुआ हैं. 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
मनी ट्रांसफर के नए दिशा-निर्देश
आज से घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए नए दिशा-निर्देश लागू हो गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मनी ट्रांसफर नियमों में संशोधन किया है. यह निर्णय बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है. इस संबंध में आरबीआई द्वारा 24 जुलाई 2024 को एक सर्कुलर जारी किया गया था. सर्कुलर के अनुसार, अब उपयोगकर्ताओं के पास मनी ट्रांसफर के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से वे तेजी और सुरक्षा के साथ पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
TRAI के नए नियम
TRAI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, 1 नवंबर से संदेश ट्रैसेबिलिटी लागू होगी. इस तारीख से टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम संदेशों का पता लगाने और उन्हें ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया है. इस प्रक्रिया के तहत, एयरटेल, जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियां स्पैम नंबरों को अवरुद्ध करेंगी. इससे ग्राहकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.