न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिवाली के बाद देश के बड़े शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा हैं. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सुबह से ही प्रदूषण की मोटी चादर छाई रही. दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर AQI 350 के पार पहुंच चुका है, जिससे सांस के मरीजों को विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई हैं.
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
दिल्ली में इस बार भी दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध था लेकिन इसके बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे छोड़े. आनंद विहार और सरिता विहार जैसे इलाकों में AQI 300 के पार पहुंच गया है, जिससे कई लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं.
चेन्नई में भी प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर
तमिलनाडु में भी दिवाली के बाद वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा हैं. चेन्नई के मनाली, अरुंबक्कम और पेरुंगुडी क्षेत्रों में AQI क्रमशः 254, 210 और 201 दर्ज किया गया हैं. डॉक्टरों ने लोगों को त्योहारों में पटाखों के सीमित उपयोग की सलाह दी है ताकि वायु गुणवत्ता में सुधार हो सके.
जयपुर और राजस्थान के अन्य शहरों में भी खराब स्थिति
राजस्थान के कई शहरों में भी दिवाली की रात जमकर आतिशबाजी की गई, जिससे हवा की गुणवत्ता गंभीर स्तर तक पहुंच गई हैं. जयपुर में AQI 350 के पार हो चुका है जबकि राजसमंद, भिवाड़ी, बीकानेर और भरतपुर जैसे जिलों में भी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं.
कोलकाता में भी वायु गुणवत्ता हुई खराब
कोलकाता में दिवाली के दौरान जमकर पटाखे फोड़े गए, जिससे वायु गुणवत्ता में गिरावट आई हैं. कोलकाता और निकटवर्ती हावड़ा में भी AQI 100 से ऊपर चला गया, जो संवेदनशील समूहों के लिए अस्वस्थ माना जाता हैं. पर्यावरण कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों ने लोगों को यह चेतावनी दी है कि बढ़ते प्रदूषण से बचने के लिए बाहर निकलने से बचें, खासकर बुजुर्ग और सांस के मरीज. त्योहारों के दौरान पटाखों के सीमित उपयोग और वायु गुणवत्ता में सुधार के उपायों को अपनाने पर बल दिया जा रहा हैं.