न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिवाली के शुभ अवसर पर महंगाई ने अपना बम फोड़ दिया हैं. नए महीने की शुरुआत के साथ ही ऑयल कंपनियों ने Commercial LPG Cylinder के दामों में बढ़ोतरी कर दी हैं. अब 19 किलो वाले Commercial LPG Cylinder 62 रूपए महंगा हो गया है, जिससे दिल्ली में इसका दाम 1740 रूपए से बढ़कर 1802 रूपए हो गया हैं. वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जो पिछले कुछ महीनों से स्थिर हैं.
प्रमुख शहरों में Commercial LPG के नए रेट्स
दिल्ली: 1740 रूपए से बढ़कर 1802 रूपए
कोलकाता: 1850.50 रूपए से बढ़कर 1911.50 रूपए
मुंबई: 1692.50 रूपए से बढ़कर 1754 रूपए
चेन्नई: 1903 रूपए से बढ़कर 1964 रूपए
घरेलू रसोई गैस के दाम स्थिर
14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की गई हैं. दिल्ली में इसका दाम 803 रूपए पर ही बरकरार है जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए यह 603 रूपए में उपलब्ध हैं.
हाल ही में बढ़े थे Commercial Cylinder के दाम
यह ध्यान देने योग्य है कि पिछले महीने अक्टूबर में भी 19 किलो के Commercial Cylinder के दामों में 50 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी. सितंबर में भी इस सिलेंडर के दाम 39 रूपए बढ़े थे. दिवाली के मौके पर LPG के दाम में हुए इस बढ़त का असर छोटे व्यापारियों और होटलों पर पड़ सकता है जबकि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल राहत बनी हुई हैं.