न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर किसी का सपना होता है ऐसी कंपनी में काम करना जो अपने कर्मचारी को समझ सके. क्या आपने कभी सुना है की कंपनी का मालिक अपने कर्मचारियों को कारे और स्कूटर गिफ्ट कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां चेन्नई स्थित एक Structural Design Company ने अपने कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए आयुध पूजा के मौके पर उन्हें बड़ी सौगात दी हैं. इस कंपनी ने 28 कर्मचारियों को कार और 29 को Two-Wheeler उपहार में दिए हैं. इस दौरान उपहार में दी गई कारों में Innova, Exeter, Creta, i20, Mercedes-Benz, Brezza और Ertiga जैसे ब्रांड शामिल थे.
लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों को मिला तोहफा
कंपनी ने बताया है कि जिन कर्मचारियों ने यहां 9 साल या उससे अधिक समय से काम किया है, उन्हें कार गिफ्ट की गई जबकि सात साल से अधिक समय से जुड़े कर्मचारियों को Two-Wheeler Vehicles वाहन दिए गए. कंपनी के मालिक श्रीधर कन्नन ने इस अवसर पर कहा है कि 2005 में केवल चार कर्मचारियों के साथ शुरू हुई कंपनी अब 180 कर्मचारियों के साथ तेजी से आगे बढ़ रही हैं.
ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले कर्मचारियों के जीवन में सुधार
कन्नन ने बताया है कि कंपनी में कार्यरत अधिकांश कर्मचारी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते है और कंपनी में काम करने से उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ हैं. कार और बाइक उपहार देकर कंपनी उनके जीवन को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि अब तक 30 कर्मचारियों को कार और 74 श्रमिकों को दोपहिया वाहन उपहार में दिए जा चुके हैं.
शादी के लिए भी दी जाती है आर्थिक सहायता
कंपनी न केवल अपने कर्मचारियों को वाहन गिफ्ट करती है बल्कि शादी के दौरान उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान करती हैं. पहले शादी के समय कंपनी की तरफ से 50,000 रुपये की सहायता दी जाती थी, जिसे इस वर्ष से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया हैं. कन्नन ने कहा है कि कंपनी के कर्मचारी कई वर्षों से उनके साथ जुड़े हुए है और उनका भरोसा ही कंपनी की तरक्की का मुख्य कारण हैं.