न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली के सदर बाजार इलाके में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया, जिसकी अपराधी हरकतें न केवल हैरान करने वाली थी बल्कि वह बेहद गंदे तरीके से बचने की कोशिशों ने भी सबको चौंका दिया. यह चोर जिसका नाम दीपक है, वह हर बार जब भी पुलिस से बचने की कोशिश करता था. तो वह अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. जिसके कारण बदबू आने लगती थी और लोग उसके पास नहीं आते थे.इसी स्थिति का फायदा उठाकर वह आसानी से बच निकलता था.
मास्क और ग्लव्स पहनकर किया गिरफ्तार
इस बार पुलिस ने दीपक की चालाकी को समय रहते भांप लिया और उसकी हर चाल को नाकाम कर दिया. पुलिस ने इस बार पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहन रखे थे ताकि उसके गंदे हथकंडे का उनपर कोई असर न हो. जैसे ही दीपक ने अपनी पुरानी आदत से बचने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने उसे एक सटीक तरीके से दबोच लिया. उसे गिरफ्तार करके थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया.
पुलिस के मुताबिक, दीपक के खिलाफ चोरी के छह से ज्यादा मामले दर्ज है और उसे चाकू रखने की आदत थी. जिसे वह अपना 'लकी चार्म' मानता था. हालांकि, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है तो उसने कभी किसी पर चाकू से हमला किया हो. फिलहाल, पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी हैं.