न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बॉलीवूड फिल्मों में सुपरस्टार के सुपरहिट हुए फिल्म तो आपने बहुत सुनी होगी. लेकिन बहुत सारे फिल्म में कुछ ऐसे किरदार होते हैं जिनकी वजह से फिल्में हिट तो होती है पर उन्हे कोई नहीं जान पाता. ऐसे ही एक बाल कलाकार का भी नाम आता हैं जिसने 90 के दशक में बड़े पर्दे पर अपना एक अलग ही लोहा मनवाया है. ये बाल कलाकार राजू श्रेष्ठ उर्फ मास्टर राजू के नाम से प्रसिद्ध है, इसने राजेश खन्ना की बावर्ची, अभिमान व परिचय जैसी फिल्मों में अपना किरदार से लोगों का दिल जीत चुका है.
जीत चुके हैं बेस्ट चाइल्ड एक्टर का आवार्ड
राजू श्रेष्ठ को वे सभी लोग जानते होंगे जिन्होने राजेश खन्ना व अमिताभ बच्चन की अधिक्तर फिल्में देखी होंगी. इसने 90 के दशक में काफी फिल्मों में अपना रौल निभाया है. इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का आवार्ड भी मिल चुका है. राजू श्रेष्ठ को बेस्ट एक्टर नेशनल आवार्ड से भी नवाजा जा चुका है. अभी ये कलाकार सुर्खियों में इसलिए भी है क्योंकि कुछ दिन पहले मशहूर अभिनेता मनोज वाजपेई ने इनकी एक पोस्ट पर तारीफ की थी. राजू ने 1978 की फिल्म त्रिशूल पर एक पोस्ट पोस्ट साझा कर बताया था कि उसने अमिताभ बच्चन के इस फिल्म में रोल किया था, राजू के इसी पोस्ट में मनोज वाजपेई ने लिखा आप इसमें बहुत अच्छे थे ये मेरा अपना पसंदीदा किरदार था.
बता दें कि राजू श्रेष्ठ अब भी इंडस्ट्री में कायम है औऱ सोशल मीडिया में अपना पोस्ट करते रहते हैं. उन्ंहोने कई बड़े कलाकारों के बचपन के किरदार को फिल्मों में बखूबी दर्शाने का प्रयास किया है. इसके लिए काफी पसंद भी किए गए हैं.