देश-विदेशPosted at: सितम्बर 20, 2024 ये है भारत की सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाली कंपनी, इतनी है वैल्यू
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- क्या आपको पता है कि कौन है भारत का सबसे ज्यादा मुल्यवान ब्रांड वाला कंपनी और कितनी है उसकी ब्रांड वैल्यू. देश में सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू वाला कंपनी का वैल्यू 49.7 अरब डॉलर है. एक रिपोर्ट से पता चला कि देश के 75 अग्रणी ब्रांड का ज्वाइँट वैल्युएशन 19 फीसदी बढ़कर 450.5 अरब डॉलर हो गया है. मार्केटिंग आंकड़े और एनालिसिस से जुड़ी एक ब्रांड रिपोर्ट के अनुसार कहा गया है कि भारत में दिग्गज आईटी कंपनी टीसीएस टाटा कंसल्टेंसी लगातार तीसरे साल सबसे मुल्यवान ब्रांड बनी हुई है. इसके बाद एचडीएफसी बैंक, एयरटेल, इन्फोसिस और एसबीआई का नंबर रहा. टीसीएस का ब्रांड वैल्यू 49.7 अरब डॉलर रहा जो कि पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है.