न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग नहाने से दूर भागते है. ऐसे में लोग रोजाना नहाने के बाजे कुछ दिनों के गैप में नहाते है. कई लोग एक दिन छोड़कर एक दिन में नहाते है, कई लोग दो दिनों के बाद कई लोग तीन, तो कई लोग तो हफ्ते-हफ्ते भर नहीं नहाते है. यह तो चलिए के आम बात हो है. लेकिन पहले के जमाने के लोग सर्दियों में भी रोजाना नहाते थे. खास कर राजा-महाराजा को खुद को लेकर काफी ध्यान देते थे.
दुनिया में ऐसे कई रजा है, जो अपने बल और साहस के लिए जाने जाते है. लेकिन इस दुनिया में एक समय ऐसा राजा भी था, जो अपने गंदे तरीके के रहन-सहन के कारण जाना जाता था. आपको बता दे कि यह राजा नहाने से काफी डरता था. ऐसे में वह अपने शरीर की बदबू मिटाने के लिए परफ्यूम लगाया करता था. इस राजा का नाम किंग लुई 14 है. यह फ्रांस का राजा था. यह अपनी पूरी जिंदगी में केवल 2 बार ही नहाया था. किंग लुई को उनके पिता के मृत्यु के बाद चार साल के उम्र में राजसिंहासन में बैठा दिया गया था.
फ्रांस में 17वीं शताब्दी में ऐसी बातें फैलने लगी कि रोजाना नहाने से गंभीर बीमारियां फैल रही है. उस समय वहां लोग माने लगे कि जो व्यक्ति जितना कम नहाएगा वह उतना ज्यादा जिंदा रहेगा. इस कारण से राजा नहाने से काफी डरता था. वह खुदपर पानी की एक बूंद तक नहीं पड़ने देता था. वह डेली नए-नए सुगंध वाले परफ्यूम लगता था. इसके साथ उसके पैलेस यानी पैलेस ऑफ वर्सेलिस में दिनभर परफ्यूम का छिड़काव किया जाता था. इस कारण से उनके पैलेस को 'द परफ्यूम कोर्ट' का नाम दिया गया था.