न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर लड़का और लड़की शादी के बाद माता-पिता बनने की चाहत रखते है. वह अपनी संतान के साथ सुख-शांति का जीवन जीना चाहते है. आपने यह तो सुना ही होगा कि बच्चे दो ही अच्छे. यह इसलिए कहा गया है क्योंकि इस महंगाई के जमाने में सभी कपल एक से दो ही बच्चे करना चाहते है. लेकिन एक व्यक्ति ऐसा है जो कुल 87 बच्चों का बाप है. यही नहीं उसे पूरी उम्मीद है कि उसकी साल 2025 में सेंचुरी पूरी हो जाएगी. इसका मतलब उसे उम्मीद है कि वह इस साल 100 बच्चों का बाप बन जाएगा. लेकिन आपको बता दे कि यह व्यक्ति केवल 32 साल का है. जी हां आपने सही सुना, इसे बड़ी हैरान कर देरी वाली बात यह है कि वह अविवाहित है. शादी किए बिना ही वह 87 बच्चों का बाप है. आइए आपको इस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी देते है.
कौन है वो व्यक्ति?
मिली जानकारी के अनुसार,इस व्यक्ति का नाम कायली गॉर्डी है. वह USA के कैलिफोर्निया का रहने वाला है. वह कुल 87 बच्चों का बाप है. आपको बता दें कि कायली गॉर्डी के बच्चे दुनियाभर के अलग-अलग हिस्से में फैले हुए है. नए साल के आगमन में उसे एक नई खुशखबरी मिली. यानी 01 जनवरी 2025 में उसे यह खबर मिली की वह बहुत जल्द ही 100 बच्चों का बाप बनने वाला है. कोई व्यक्ति इतने बच्चों का बाप बनने के बाद शायद ही कहेगा की वह और किसी का बाप बने. लेकिन इस कायली गॉर्डी ने कहा कि उसने तो अभी बस शुरुआत की है.
कैसे बना 87 बच्चों का बाप
आपको बता दें कि कायली गॉर्डी एक स्पर्म डोनर है. वह स्पर्म डोनेट करते संतानहीन कपल्स को माता-पिता बनने में मदद करता है. कायली के स्पर्म की डिमांड दुनियाभर के कपल्स करते है. इस बारे में कायली ने कहा कि वह इतने सारे बच्चों का बाप बनकर काफी खुश है. उसने आगे कहा कि उसे इस बात की ख़ुशी है कि उसने इतने सारे महिलाओं को परिवार कि शुरुआत करने में मदद की है.
फ्री में करते है स्पर्म डोनेट
इस बारे में कायली गॉर्डी ने कहा कि वह कितने बच्चों के बाप बनने वाले है, इस बात को लेकर कोई टारगेट सेट नहीं किया है. हालांकि अभी उन्होंने बस शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि वह लोगों की मदद आगे भी करते रहेंगे. वह तब तक महिलाओं की मदद करेंगे, जब तक महिलाओं को उनकी जरूरत नहीं होगी. कायली निसंतान कपल्स को फ्री में मदद करते है. वह स्पर्म डोनेशन के लिए कोई पैसे नहीं लेते है. उनकी खुद की एक वेबसाइट है. उसका नाम ‘बी प्रेग्नेंट नाओ’ है. यहां निसंतान कपल्स उनसे मदद मांगने के लिए संपर्क करते है. बीते साल 2024 में उन्होंने एक लड़की से प्यार किया था. उन दोनों के बीच कुछ महीनों तक रिश्ता चला, इस समय उन्होंने स्पर्म डोनेशन का कम बंद कर दिया था. लेकिन उस लड़की से रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने फिर से यह काम शुरू कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड, नॉर्वे, स्वीडन और स्कॉटलैंड में उनके कुल 14 बच्चे जन्म लेने वाले है. आपको बता दे कायली का सबसे बड़ा बच्ची 10 वर्ष का हो चूका है.