न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अपनी खूबसूरत शांत वादियों के लिए उत्तराखंड जाना जाता है. पूरे देश में इन दिनों गर्मी चरम पर है. इस वजह से काफी संख्या में सैलानी पहाड़ों की ओर रुख करते हैं. ठंडक के साथ खुबसूरत हिमालय के नजारे और पर्यटकों को खूब पसंद आने वाली जगहों में मुनस्यारी भी शामिल है.
मुनस्यारी पिथौरागढ़ का विश्वप्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. सैलानी देश-विदेश से यहां सैलानी प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आते है. पंचाचूली पर्वत का विहंगम नजारा यहां से हमेशा देखा जाता है. ट्रैकिंग के लिए मुनस्यारी में ही खलिया टॉप है. यहां से विभिन्न हिमालय श्रंखला देखी जा सकती है. मुनस्यारी पहुंचने के लिए सबसे निकतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम हल्द्वानी है. यहां से टैक्सी के जरीय मुनस्यारी आसानी से पहुंचा जा सकता है. 280 किलोमीटर इसकी दूरी है.
मुनस्यारी सर्दियों में जन्नत से कम नहीं लगती है. सर्दियों में यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढकीं रहती है. इसके साथ ही पूरा मुनस्यारी बाजार भी बर्फ की चादर ओढ़ लेता है. यहां पर्यटक गर्मियों में भी ठंड का लुत्फ उठा सकते हैं.
उत्तराखंड का सबसे चर्चित वॉटरफॉल बिर्थी फॉल है. 140 मीटर इसकी ऊंचाई है. पिथौरागढ़ का फेमस टूरिस्ट प्लेस भी बिर्थी फॉल को ही कहा जाता है. बिर्थी फॉल पिथौरागढ़ मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर मुनस्यारी जाने वाले रास्ते में पड़ता है. इस झरने का दीदार मुनस्यारी जाने वाले पर्यटक जरुर करते है. होम स्टे और गेस्ट हाउस यहां पर्यटकों के रहने के लिए भी है.
मुनस्यारी से 3 किलोमीटर की दूरी पर समुद्रतल से 7,500 फीट की ऊंचाई पर नंदा देवी मंदिर स्थित है. नंदा देवी प्राचीन मंदिर है. धार्मिक ग्रंथों और उपनिषदो में इसके प्रमाण मिलते है. मुनस्यारी में प्रतिवर्ष भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मेले का भव्य आयोजन भी किया जाता है.
मुनस्यारी का सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सरमोली भी है. पर्यटकों की सुविधा के लिए ग्रामीणों ने यहां होमस्टे की सुविधा अपने घरों में की हुई है. हिमालय के नजारों के साथ अपना कुछ वक्त आराम से मुनस्यारी आने वाले पर्यटक इन घरों में रहकर शांत वातावरण में गुजार सकते हैं. देश के सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थलों में हाल में ही सरमोली को भी शामिल किया गया है. पर्यटकों की संख्या में इसके बाद से ही इजाफा हुआ है.