न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि यह दुनिया गोल क्यों है जबकि इसकी सड़क सीढ़ी होती है या फिर दुनिया की आखिरी सड़क कहां हैं? तो जवाब अब मिला चुका हैं.
कहां है दुनिया की आखिरी सड़क?
दुनिया की आखिरी सड़क नॉर्वे में जाकर खत्म होती हैं. यूरोप के इस उत्तरी देश में स्थित E-69 हाइवे को दुनिया की आखिरी सड़क माना जाता हैं. यह हाइवे उत्तरी ध्रुव के बेहद करीब स्थित है और अपनी समाप्ति पर आपको बर्फीली चोटियां, समुद्र, और ग्लेशियरों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता हैं. यह हाइवे नॉर्वे के उत्तरी छोर को कवर करता है और पृथ्वी के अंतिम बिंदु को यूरोप के सुदूर इलाके से जोड़ता हैं. नॉर्वे का यह हाईवे ग्लोब के सबसे उत्तरी छोर को छूता है, जहां सिर्फ बर्फ और समुद्र का अंतहीन विस्तार नजर हैं. लगभग 14 किलोमीटर लंबी यह सड़क एकदम शांत और वीरान होती है, जहां आप अकेले ड्राइव नहीं कर सकते हैं.
क्यों अकेले जाने पर लगती है रोक?
इस सड़क पर अकेले यात्रा की अनुमति नहीं हैं. यहां जाने के लिए आपको एक ग्रुप के साथ अनुमति लेनी पड़ती है क्योंकि इस जगह की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद खतरनाक होती हैं. हर तरफ बर्फ की मोटी चादर और खतरनाक रास्ते होने के कारण खोने का खतरा बना रहता हैं.
मौसम की चुनौतियां
यहां पर मौसम भी बेहद अजीब होता हैं. उत्तरी ध्रुव के करीब होने के कारण, सर्दियों के छह महीने तक यहां दिन में रोशनी नजर नहीं आती है जबकि गर्मियों में सूरज कभी नहीं डूबता हैं. सर्दियों में तापमान -43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और गर्मियों में यह मुश्किल से शून्य डिग्री सेल्सियस तक होता हैं.
अंतिम बिंदु का अद्भुत नजारा
E-69 हाइवे के अंत में पहुंचकर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप दुनिया के अंतिम छोर पर खड़े हैं. चारों ओर केवल बर्फ, समुद्र और ग्लेशियर दिखाई देते है और वहां कोई आगे का रास्ता नहीं होता हैं. यह जगह उन लोगों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है जो पृथ्वी के सबसे सुदूर इलाके को देखना चाहते हैं. यह अद्भुत सड़क न केवल रोमांचक यात्रा की गारंटी देती है बल्कि जीवन के लिए संघर्ष और प्रकृति के रहस्यों से रूबरू कराती हैं.