न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारत एक ऐसा मनोरंजक देश है, जहां ऐसी कई जगहें है जिनके बारे में जानने या सुनने के बाद लोग इस सोच में पड़ जाते है कि आखिर यह कैसे संभव हैं.
भवानी मंडी रेलवे स्टेशन
भवानी मंडी रेलवे स्टेशन का नाम शायद ही आपने कभी सुना होगा. भवानी मंडी रेलवे स्टेशन भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां आधी ट्रेन एक राज्य में खड़ी होती है और बाकी की आधी दूसरे राज्य में. कई लोगों ने इस जगह का नाम पहली बार सुना होगा. यह शहर का नाम जितना अनोखा है उतना ही अनोखा इनका रेलवे स्टेशन हैं.
झालावाड़ में स्थित है यह स्टेशन
यह स्टेशन राजस्थान के झालावाड़ जिले में स्थित हैं. दरअसल, यह स्टेशन Rajasthan और Madhya Pradesh के बीच बंटा हुआ हैं. इस स्टेशन की सबसे खास बात यह है कि यहां टिकट देने वाला Madhya Pradesh में और टिकट खरीदने वाले Rajasthan में खड़े होते है, साथ ही इस रेलवे स्टेशन के एक छोर पर Rajasthan का बोर्ड लगा है, तो दूसरी तरफ Madhya Pradesh का बोर्ड लगा हुआ हैं.
इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि यहां के लोगों के घर का मेन दरवाजा भवानी मंडी कस्बे में खुलता है और पीछे का दरवाजा मध्यप्रदेश के Bhaisonda Mandi में खुलता हैं. इतना ही नहीं दोनों राज्यों के लोगों के बाजार भी एक ही हैं.
बता दें कि इस रेलवे स्टेशन के नाम पर एक कॉमेडी फिल्म भी बनी है, जिसका नाम भवानी मंडी टेशन हैं.