न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुनियाभर में कई ऐसे क्लासेस चलते है जिसमें ज्वॉइन करके लोग अपने भविष्य को संवारने का काम करते है. हालांकि आज के आधुनिक युग में ऐसे क्लासेस भी लिए जाते है जिसमें कई लव गुरू लोगों के प्यार और उनके रिश्ते को सही राह दिखाने की कोशिश करते है लेकिन दुनिया के ही एक छोर में ऐसा क्लास भी चलाया जाता है जहां अमीर मर्दों से शादी करने और उन्हें पटाने के लिए महिलाओं को खास टिप्स दिए जाते हैं. इसके लिए महिलाएं करोड़ों रुपए देकर अमीर मर्दों को पटाने का टिप्स लेती हैं.
सोशल मीडिया में बैन फिर भी सलाना होती है करोड़ों की कमाई
आपको बता दें, अमीर मर्दों से शादी करने और उन्हें पटाने के लिए 'ले चुआनकू' नाम की लव गुरू महिलाओं को खास टिप्स देती है चीन की रहने वाली है वह अपने विवादित सलाहों के लिए भी काफी फेमस है. रिपोर्ट्स की मानें तो हर साल 'ले चुआनकू' लगभग 163 करोड़ रुपये तक की कमाई कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर महिला को अपने इस काम के लिए बैन भी कर दिया गया है लेकिन फिर भी वह दूसरे तरीके से अपने सभी फॉलोवर्स को मदद पहुंचा रही हैं. वह अपने Video और Live Stream के जरिए महिलाओं को गुर सिखाती है. कि अमीर मर्दों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उससे कैसे शादी की जाए. हालांकि उसकी ये टिप्स अक्सर विवादों को उत्पन्न करती है क्योंकि इस तरह के टिप्स पारिवारिक रिश्तों में अनैतिकता को जन्म देने और बढ़ावा देने के रुप में देखी जाती है.
'सभी चीज का प्रयोग सिर्फ अपने फायदे के लिए करनी चाहिए'
अपने ज्ञान में लव गुरू ले चुआनक कहती है कि रिश्ते चाहें जो भी हो सभी मूल रूप से पैसों और फायदे के लेन-देन पर ही आधारित होते हैं उन्होंने अपने एक वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी चीज का इस्तेमाल सिर्फ अपने फायदे के लिए ही करनी चाहिए. वह वीडियो और Live Stream में अपने सलाह के बदले 12,945 रुपये चार्ज लेती हैं इसके अलावे सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले कोर्स के लिए 43,179 रुपये की फीस लेती हैं. लव गुरू ले चुआनकू का मामला है कि रिश्ते सिर्फ खुद के फायदे और पैसों पर आधारित होने चाहिए. उनकी यह सोच समाज में कई नैतिक सवाल खड़े कर रहे हैं हालांकि कई लोगों ने उनकी इस दृष्टिकोण के खिलाफ अपनी असहमति व्यक्त की हैं मगर फिर भी उनके फॉलोअर्स और प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है.