झारखंड » हजारीबागPosted at: दिसम्बर 10, 2024 हजारीबाग के तीन कराटेकार राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
14 और 15 दिसंबर को दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: रांची के खेलगाँव में आयोजित झारखंड स्टेट सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता में हजारीबाग जिला के कराटेकारो ने तीन स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए तीनों खिलाड़ियों का चयन हो गया हैं. जो इस माह 14 एवं 15 दिसंबर 2024 को दिल्ली ताल कोटला स्टेडियम में हैं. इसके अलावा अन् कराटेकारों ने 2 सिल्वर, 4 ब्रोंज मेडल भी जीते हैं. विजेताओं का नाम इस प्रकार है: गोल्ड मेडल:- 1. अमन गोस्वामी 2. सुमन कुमरी, 3. रामानुजन हैं. सिल्वर मेडल:- सुभम और सुमन कुमरी हैं. ब्रोंज मेडल:- 1. युवराज कुमार 2. श्रेयांस गौतम 3. ओम क़ुमार मेहता 4. अमन गोस्वामी हैं.
ये सभी छात्र मुकेश कराते अकैडमी (एसकेएफआई) हजारीबाग के मुख्य प्रशिक्षक सह जिला कराटे संघ के कोषाध्यक्ष सेंसाई मुकेश कुमार दास से लगभग तीन वर्षों से कठिन अभ्यास कर रहे हैं. इनके बेहतरीन सफलता पर सेंसाई मुकेश कुमार दास और कोच विवेक कुमार ने कहा हमलोग बहुत ही ख़ुश है और आशा करता हूँ कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और हजारीबाग जिला के साथ-साथ झारखण्ड का नाम रौशन करेंगे. इनके सफलता पर हजारीबाग जिला के कराटे संघ के सचिव उदय कुमार ने प्रशिक्षक सेंसाई मुकेश कुमार दास एवं विजेता खिलाड़ियों को विशेष शुभकामना दी हैं. हजारीबाग के तमाम खेल प्रेमियों तथा विजेताओं के माता-पिता ने खुशी ज़ाहिर करते हुए शुभकामना दी है और कहा इन सभी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा.