Friday, Dec 27 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
झारखंड » धनबाद


मैथन डैम में तीन छात्रों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

मैथन डैम में तीन छात्रों की डूबने से मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के धनबाद के मैथन डैम में दर्दनाक हादसा हुआ. बता दें कि जब गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के दसवीं कक्षा के तीन छात्र मैथन डैम में डूब गए, तब वे दोस्तों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए वहां गए थे. यह घटना धनबाद के नया बाजार वासेपुर और मनईटांड से आए छह दोस्तों के समूह के साथ हुई, जब वे बुधवार को करीब 3 बजे डैम के पास नहाने लगे. इस दौरान तीन दोस्त डूब गए.

 

हादसे के बाद, डूबे छात्रों के अन्य तीन दोस्त डर के मारे बिना किसी को बताए तुरंत धनबाद लौट गए. जब डूबे छात्रों के परिजनों ने उनके दोस्तों से पूछताछ की, तो पहले उन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की, लेकिन अंततः एक दोस्त ने पूरी घटना का खुलासा किया. बचाव कार्य में देरी होने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई.

 

शाम होने के बाद जब घटना की सूचना मिलने के बाद मैथन डैम में डूबे छात्रों की खोजबीन शुरू की गई. हालांकि, अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं और रात तक कोई सफलता नहीं मिली. स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से अगले दिन यानी तलाशी अभियान तेज किया जाएगा.

 

डूबे छात्रों के घरों में मातम पसर गया. परिजन लगातार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की तलाश जल्द से जल्द की जाए. बता दें कि डैम में नहाने के दौरान तीन छात्र—नायाब गदी (15 वर्ष), जायद (16 वर्ष) और युवराज सिंह (16 वर्ष) पानी में डूब गए.

अधिक खबरें
ATS की टीम ने गैंगस्टर प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्त
दिसम्बर 21, 2024 | 21 Dec 2024 | 12:04 PM

शुक्रवार को एटीएस की टीम ने बैंक मोड़ थाना की पुलिस के साथ गैंगस्टर प्रिंस खान के वासेपुर के मखदमी रोड स्थित आवास की कुर्की–जब्ती करने पहुंची.

गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS की कार्रवाई, वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 6:49 PM

फरार चल रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के खिलाफ झारखंड ATS ने कार्रवाई शुरू का दी है. ATS की टीम ने शुक्रवार को प्रिंस खान के वासेपुर स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की. बता दें कि क्लिनिलैब के संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में प्रिंस खान के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

निरसा में भिड़े इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ धरनास्थल
दिसम्बर 16, 2024 | 16 Dec 2024 | 6:37 PM

नियोजन की मांग को लेकर चल रही धरना के बीच इंडिया गठबंधन समर्थक और भाजपा समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हुआ है. इसके बाद पूरा धरनास्थल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, धरना दे रहे इंडिया गठबंधन के पंडाल में आग लगाई गई. फिलहाल स्थिति पूरी तरह तनावपूर्ण बनी हुई है.

धनबाद: गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर दहला कोयलांचल, अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 2:18 AM

गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर कोयलांचल दहल गया है. एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी को निशाना बनाया. धनबाद जिले के बरवाड्डा स्थित कुर्मीडीह मोड़ के पास अपराधियों ने छड़ और सिमेंट कारोबारी चेतन महतो पर अंधाधुन फायरिंग कर दी.

धनबाद: झरिया में डॉक्टरों का जीना हुआ मुहाल, IMA ने विधायक रागिनी सिंह को लिखा पत्र
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 1:10 PM

झरिया में रंगदारों और अपराधियों का तांडव चरम पर है. व्‍यवसाय के बाद अब डॉक्टरों का भी जीना मुहाल हो गया है. जिले में व्यवसायियों पर लगातार हो रहे हमले से केवल वह के व्यवसायी परेशान नहीं है, बल्कि अब इसको लेकर डॉक्टरों की तकलीफें भी बढ़ने लगी हैं. इस क्रम में झरिया IMA (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) ने झरिया विधायक रागिनी सिंह से गुहार लगाई हैं और विधायक रागिनी सिंह को पत्र लिखा है.