न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस जमाने में सोशल मीडिया पर रील बनाने का क्रेज बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सबके अंदर हैं. हर तरह के लोग रील बनाना पसंद करते है, जिसके कारण कभी-कभी उनको उनकी जिम्मेदारियों का एहसास नहीं रहता हैं. रील का बुखार इस कदर लोगों के सिर पर सवार होता है कि उनको अपने इर्दगिर्द हो रहे घटनाओं का आभास भी नहीं होता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां तीन टीचरों को रील बनाना भारी पड़ गया. आइए जानते है पूरा मामला क्या हैं.
दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है, जहां तीन टीचर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के जगह रील बनाने में व्यस्त थी. हापुड़ के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) कार्यालय में एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग में तीन महिला टीचर्स ट्रेनिंग के रील बनाई और इतना ही नहीं उसे पोस्ट भी कर दिया. जिसके बाद यह वायरल वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया.
वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने जांच कर तीनों शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनसे जवाब मांगा हैं. जिसके बाद शिक्षकों ने वीडियो बनाने वाली बात स्वीकार की.