न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: लखनऊ में एक महिला डॉक्टर और उसके पति ने आईएफएस अधिकारी निहारिका सिंह पर निवेश के नाम पर लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. आईएफएस के पति अजीत गुप्ता को भी आरोपी बनाया गया है. पीड़ितों के मुताबिक आईएफएस आई विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में डायरेक्टर के पद पर थीं. उनके पति अनी बुलियन ट्रेडर्स के डायरेक्टर हैं. आरोपियों ने इन दोनों कंपनियों और कुछ अन्य कंपनियों का गठन कर पूरे प्रदेश में कई लोगों को निवेश के नाम पर अपनी ठगी का शिकार बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार गोमती नगर के विशालखंड-2 में रहने वाली डॉ. मृदुला अग्रवाल का इलाके में क्लीनिक है.
उन्होंने पुलिस को बताया कि आईएफएस निहारिका सिंह और उनके पति अजीत गुप्ता अक्सर उनके क्लीनिक पर इलाज के लिए आते थे. वह उन दोनों को काफी समय से जानती हैं. पीड़िता ने बताया कि आईएफएस और उसके पति ने उसे आई विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और अनी बुलियन ट्रेडर्स के बारे में बताया और कहा कि इन दोनों कंपनियों में निवेश करने पर बहुत अच्छा मुनाफा होगा. वर्ष 2016 में पीड़िता ने आरोपी की बातों में आकर कई किस्तों में 51 लाख रुपए निवेश कर दिए. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2020 तक उसे लाभ की रकम मिलती रही. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पर अभी भी उसके 64,63,250 रुपए बकाया हैं.