देश-विदेशPosted at: सितम्बर 29, 2024 रैगिंग से तंग आकर नवोदय की छात्रा ने की आत्मह'त्या
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के एरच थाना अंतर्गत भदरवारा खुर्द निवासी जयहिंद का एक बेटी और एक बेटा है. बड़ी बेटी 14 वर्षीय अनुष्का पटेल नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 की छात्रा थी. अनुष्का पढ़ाई में काफी होशियार थी. वह स्कूल के हॉस्टल में रहती थी. पिता का आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाली दो सीनियर छात्राएं खुशबू और प्रियंका अनुष्का को परेशान करती थीं. दोनों उसे डांटती भी थीं. जिसके बारे में उन्हें फोन पर बताया था. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. इससे तंग आकर उनकी बेटी अनुष्का ने हॉस्टल में दुपट्टे से फांसी लगा ली, जब छात्र खाना खाकर वापस लौटे तो अनुष्का फंदे से लटकी हुई थी. रोते-बिलखते पिता ने बताया कि शनिवार को बेटी ने तीन बार घर पर फोन किया था. जिसमें उसने शाम को अपनी परेशानी बताई थी. लेकिन वह यह नहीं समझ पाए कि बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी.