न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट वाले मामले के विवाद के बाद, अब देश के कई मंदिरों में भी ये असर देखने को मिल रहे हैं. इस मामले की रिपोर्ट सामने आने के बाद से देशभर के कई मंदिरों में प्रसाद को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस सब के बीच खबर सामने आ रही है कि लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदे गए प्रसाद पर बैन लगा दिया गया है. यदि आप इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं और भगवान को प्रसाद चढ़ना चाहते हैं तो, अपने घर से प्रसाद बनाकर ले जाए.
बाजार के प्रसाद पर लगा बैन
आपकी जानकारी के लिए बता दें, तिरुपति मंदिर के लड्डू विवाद के बाद अब लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी (महंत) दिव्यगिरि ने लेटर जारी कर कहा कि यदि आप बाजार से प्रसाद लेकर मंदिर में चढ़ाने आते हैं. तो भगवान को आपके प्रसाद का भोग नहीं लगाया जाएगा. इसकी जगह भक्त भगवान को अपने घर पर बना हुआ प्रसाद या सूखे मेवे ही चढ़ाए. इसके साथ ही मंदिर के गर्भगृह में बाहरी प्रसाद का प्रवेश वर्जित कर दिया है. यह व्यवस्था मंदिर में आज (सोमवार) सुबह से लागू होगी.
ये भी पढे: 17 साल पहले हुआ था अपहरण, अब वकील बन आरोपियों को दिलाई सजा
ये है तिरुपति मंदिर का विवाद
बात दें, कुछ दिन पहले एक लैब रिपोर्ट के हवाले से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने पिछली जगन मोहन सरकार रेड्डी सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम को बनाने के लिए जिस घी का प्रयोग किया जा रहा था. उस दही के सैंपल में पशुओं की चर्बी मिले होने की पुष्टि लैब टेस्ट में हुई है. तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई करने वाली कंपनी एआर डेयरी को जगन सरकार में ही कॉन्ट्रैक्ट मिला था.
ये भी पढे: IND vs BAN: पहले टेस्ट में जीत के बाद रोहित शर्मा का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा