प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 13 नवंबर को शुरू हो चुका हैं. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी हैं. हजारीबाग जिले के सदर, बरही और बकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1164687 मतदाता है, जो 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. बड़कागांव विधानसभा चुनाव का संचालन रामगढ़ जिला प्रशासन कर रहा है जबकि मांडू विधानसभा का चुनाव दूसरे चरण में 20 नवंबर को होगा. चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. 11 दिनों तक चले जनसंपर्क अभियान में उम्मीदवारों ने खूब पसीना बहाया. दिन रात शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्याशी और उनके समर्थक हाथ जोड़कर अपने समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में वोट करने की अपील करते रहे. जनसंपर्क अभियान का कितना प्रभाव किसके पक्ष में पड़ा है, इसका खुलासा तो मतगणना के दिन ही होगा. 11 नवंबर की शाम चुनाव प्रचार थमते ही उम्मीदवारों ने खूब पसीना बहाया, डोर-टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनती तो कहीं लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन प्रत्याशियों ने दिया हैं. राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों से जुड़े कार्यकताओं ने हर गांव जाकर अपने उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. ऐसे हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा तो कर रहे है लेकिन उसके दावों में कितना दम हैं. इसका खुलासा 23 नवंबर को इवीएम खुलने के बाद ही हो पायेगा.
हजारीबाग जिले में कुल मतदाताओं की संख्या-164687
20-बरकट्ठा विधानसभा-पुरुष मतदाता-198915, महिला मतदाता-189338 थर्ड जेंडर-02 कुल मतदाता 389023
21- बरही पुरुष मतदाता 170828, महिला मतदाता 163 999, कुल मतदाता-335339
25-हजारीबाग सदर विधानसभा-पुरुष मतदाता-222431, महिला मतदाता-2,16,384, थर्ड जेंडर-04, कुल मतदाता-440297
कुल मतदाता-1164687
हजारीबाग में मतदान केंद्रों की संख्या- 1356
बरही- 400
बरकट्ठा-470
हजारीबाग - 486
कहां है कितने उम्मीदवार?
हजारीबाग सदर- 22
बरकट्ठा- 20
बरही- 17
कुल- 69 प्रत्याशी