न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के कोकर ग्रामीण फीडर में आज, रविवार (16 फरवरी) को लगभग 4 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में 33 केवी नामकुम-कोकर ग्रामीण फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके कारण आज, सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोकर, चुनाभट्ठा, अयोध्यापुरी, बांधगाड़ी, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया, सामलोंग और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली नहीं मिलेगी. इसके अतिरिक्त, 33 केवी पावर सब स्टेशन (कोकर शहरी) में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया जाएगा, जिससे लालपुर, पीस रोड, वर्दवान कंपाउंड, कांटाटोली और सरकुलर रोड के आसपास के क्षेत्र भी बिजली की आपूर्ति नहीं रहेगी.