न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सिक्कम की राजधानी गंगटोक जा रही बस गहरी खाई में गिर गई. जिसमें IIT धनबाद के 10 छात्र घायल हो गए. बता दें कि होली की छुट्टी बनाने IIT धनबाद के छात्र सिक्कम जा रहे थे. इसी दौरान लाचुंग से गंगटोक जाने के दौरान टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. और हादसा हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत 10 छात्र घायल होने की खबर है.
बता दें कि दुर्घटना शनिवार रात सिक्कम के मंगन में पाखशेप जंगल के पास हुई हैं. जहां बस में सवार आइआइटी आइएसएम के 6 छात्र और 4 छात्राएं शामिल है. सभी घायल हो गए हैं. घायलों में से तीन छात्रों को इलाज के लिए गंगटोक स्थित एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
आइएसएम प्रबंधन ने बताया कि लाचुंग से गंगटोक जाने क्रम में टूरिस्ट बस अनियंत्रण होने से खाई में गिर गई. जिसमें आइआइटी धनबाद के 10 छात्र में घायल हो गए हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा हैं. वे सभी सकुशल हैं, वे धनबाद सोमवार तक लौट आएंगे.