न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- जम्मु में हुए आतंकी हमले से कश्मीर में पर्यटन उद्धोग को बड़ा झटका लगा है. मुख्य रुप से पुर्वी भारत के लोग अपनी सारी यात्राएँ रद्द कर दी है. बता दें कि इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है इसमें से अधिकांश लोग पर्यटक थे. बता दें कि कश्मीर का दौरा करने वाले लोगों में डर व खौफ का माहौल तो बन गया है. खास तौर से कोलकाता से आने वाले पर्यटक अपनी यात्राएं रद्द कर दी है. इस हमले में हुए 26 लोगों की मौत ने टूरिज्म इंडस्ट्री में हलचल मचा रखी है. खास तौर पर पश्चिम बंगाल और बिहार के पर्यटकों में कापी हद तक एक डर का माहौल बन चुका है. एजेंसी के मुताबिक पहलगाम के आतंकी हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है जिससे देश भर के पर्यटकों में एक डर सा बैठ गया है. इस क्षेत्र में पश्चिम बंगाल से आने वाले पर्यटकों की संख्या ज्यादा रही है. और इससे बड़े पैमाने पर इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा अपनी यात्राएं रद्द कर दी गई है.
300 से अधिक पर्यटक कर चुके हैं यात्रा रद्द
कलकत्ता के ट्रैवल रिपोर्टर का कहना है कि लोगों का लगातार कॉल आ रही है कि उनकी कश्मीर यात्राएं रद्द कर दी जाए. इस समय पहलगाम व गुलमर्ग जाने वाले पर्यटकों की यात्राएं रद्द की जा रही है. इस ओर जाने वाली अधिकांश पर्यटक स्थल को स्थगित कर दिया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस हमले से कश्मीर में आर्थिक व्यवस्था के उपर काफी गहरा असर पड़ने वाला है. बंगाल से कश्मीर जाने वाली 300 से अधिक पर्यटक अपनी बुकिंग रद्द कर चुके हैं.
ट्रैलव एजेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय समिति सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि बंगाल से हर दिन यहां के लिए लगभग 300 से अधिक बुकिंग होती है जो अब रद्द हो रही है. इससे काश्मीर को काफी नुकशान पहुंचने वाला है.