कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क:-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के बेरो-रामकनाली खंड के बीच एलसी गेट सं०-केए-145 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे निर्माण को लेकर रविवार को प्रातः 9:30 से शाम 5:45 तक सवा 8 घंटे का पावर ब्लॉक लिया जाएगा. वहीं, कांटाडीह-उर्मा के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-391 पर शैडो ब्रिज ब्लॉक लगाने हेतु 6 धंटे 10 मिनट, चांडिल-नीमडीह के बीच स्तिथ रेलवे पुल सं०-345 पर ब्रिज ब्लॉक लगाने के लिए 6 घंटे 40 मिनट तथा रामकनाली में पैदल ऊपरी पुल के लिए 5 घंटे का ट्रैफिक -सह-पावर ब्लॉक लिया जाएगा. इस ट्रैफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है. परिणामस्वरूप की कोचिंग ट्रेनों को रद्द/मार्ग परिवर्तन किया गया है.
ये ट्रेन रहेगी रद्द -
ट्रेन संख्या 13512/13511 (आसनसोल -टाटा-आसनसोल) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18183/18184 (टाटा-बक्सर-टाटा) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08659/08658 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू, ट्रेन संख्या 03594/03593 (आसनसोल-पुरूलिया- आसनसोल) मेमू, ट्रेन संख्या 08174/08173 (टाटा-आसनसोल-टाटा) मेमू, 08657 (आद्रा-आसनसोल) मेमू तथा ट्रेन संख्या 08661/08660 (आद्रा-आसनसोल-आद्रा) मेमू 9 जून रविवार को रद्द रहेगी.
शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन
वहीं, रविवार को ट्रेन संख्या 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू पुरुलिया में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड /शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा पुरुलिया-बाराभूम-पुरूलिया के मध्य रदद् रहेगी. ट्रेन संख्या 08173 (आसनसोल-टाटा) मेमू आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड /शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा के मध्य रदद् रहेगी. ट्रेन संख्या 08652/08652 (आसनसोल-बाराभूम-आसनसोल) मेमू आद्रा से शॉर्ट-टर्मिनटेड /शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आसनसोल- आद्रा-आसनसोल के मध्य रदद् रहेगी. ट्रेन संख्या 18027/18028 (खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर) एक्सप्रेस आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड /शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-आसनसोल-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी. ट्रेन संख्या 13301/13302 (धनबाद-टाटा-धनबाद स्वर्णरेखा रेखा एक्सप्रेस) आद्रा में ही शॉर्ट-टर्मिनटेड /शॉर्ट- ओरिजिनेटेड होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटा-आद्रा के मध्य रदद् रहेगी.
इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तन-
रविवार को ट्रेन संख्या 18601 (टाटा-हटिया) एक्सप्रेस चांडिल- पुरूलिया- कोटशीला- मुरी के बजाय चांडिल-गुंडा बिहार -मुरी के रास्ते परिचालित होगी. वहीं, ट्रेन संख्या 03466 (दिघा-मालदा टाउन समर स्पेशल) दिघा से 6 घंटे विलम्ब से खुलेगी.