Thursday, Feb 6 2025 | Time 00:30 Hrs(IST)
झारखंड » लातेहार


जिला कृषि कार्यालय में कीटनाशी विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जिला कृषि कार्यालय में कीटनाशी विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत 


लातेहार/डेस्क: जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में शनिवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत कीटनाशी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी रांची संदीप साल्वे, तकनीकी सहायक रांची नितिश कुमार सुमन, तकनीकी सहायक पूर्णेन्द्र मिश्र और जिला परामर्शी (NFSM) लातेहार  बलबीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह द्वारा किया गया.

 

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने फसलों की सुरक्षा और कीटनाशी उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की:

 


  • अमृतेश कुमार सिंह ने फसलों में लगने वाली व्याधियों और उनके समाधान पर चर्चा की.

  • संदीप साल्वे ने कीटनाशियों के छिड़काव में सावधानियों और घरेलू उपचारों के उपयोग के बारे में जानकारी दी.

  • नितिश कुमार सुमन ने कीटनाशियों के एंटीडोट्स के सही उपयोग पर प्रकाश डाला.

  • पूर्णेन्द्र मिश्र ने कीटों और खरपतवार प्रबंधन के लिए कीटनाशियों के प्रभावी उपयोग के तरीकों की जानकारी दी.


 

प्रमुख प्रतिभागी: 

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कीटनाशी विक्रेता, जैसे आयुष कुमार, अरविंद कुमार, रविंद्र कुशवाहा, कैलाश बैठा, नीतू देवी, अमजद अंसारी, कनहेया चौधरी, दुर्गेश प्रसाद, राजेश राम, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, राम कृष्ण सिंह, मनीष कुमार, सारिक अहमद, प्रदीप कुमार, रबी कुमार, चंद्रिका प्रसाद, कुमार श्रीकर, मुकेश कुमार, राजन कुमार आदि शामिल हुए. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कीटनाशी विक्रेताओं के लिए न केवल उनकी जानकारी बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि फसलों की सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.
अधिक खबरें
मनरेगा दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, हरित ग्राम योजना से ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 4:09 PM

प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा दिवस के अवसर पर मनरेगा सप्ताह एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए वर्ष हरित ग्राम योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख सुशीला देवी और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

नेतरहाट स्कूल में लातेहार टूरिज्म द्वारा आयोजित सोहराय पेंटिंग वर्कशॉप, बच्चों को झारखंड की कला से कराया रूबरू
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 3:15 PM

लातेहार टूरिज्म, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, नैचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन, झूमर रिसॉर्ट और लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त सहयोग से नेतरहाट स्कूल में विशेष सोहराय पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया.

नेतरहाट स्कूल में लातेहार टूरिज्म द्वारा सोहराय पेंटिंग वर्कशॉप का किया आयोजन, बच्चों को झारखंड की कला से कराया रूबरू
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 1:53 PM

लातेहार टूरिज्म, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन, झूमर रिसॉर्ट और लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त सहयोग से नेतरहाट स्कूल में विशेष सोहराय पेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप का उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को नई पीढ़ी तक पहुंचना और उन्हें अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना था.

बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड सुविधा की मांग, सिविल सर्जन को सौंपा गया मांग पत्र
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 12:01 PM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग जोर पकड़ रही हैं. इसी को लेकर बरवाडीह पूर्वी पंचायत समिति सदस्य प्रवीण कुमार ने लातेहार के सिविल सर्जन अवधेश सिंह से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा.

विश्व कैंसर दिवस पर छेंचा पंचायत के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:23 AM

बरवाडीह प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कार्यरत एमपीडब्ल्यू दिल्केश्वर राम के नेतृत्व में छेंचा यूपीजी हाई स्कूल समेत पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. दिल्केश्वर राम ने विद्यार्थियों को कैंसर के कारणों, लक्षणों और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तंबाकू व नशीले पदार्थों से दूर रहने, संतुलित आहार लेने एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी.