प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: जिला कृषि कार्यालय के आत्मा सभागार में शनिवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना के तहत कीटनाशी विक्रेताओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी रांची संदीप साल्वे, तकनीकी सहायक रांची नितिश कुमार सुमन, तकनीकी सहायक पूर्णेन्द्र मिश्र और जिला परामर्शी (NFSM) लातेहार बलबीर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने फसलों की सुरक्षा और कीटनाशी उपयोग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की:
- अमृतेश कुमार सिंह ने फसलों में लगने वाली व्याधियों और उनके समाधान पर चर्चा की.
- संदीप साल्वे ने कीटनाशियों के छिड़काव में सावधानियों और घरेलू उपचारों के उपयोग के बारे में जानकारी दी.
- नितिश कुमार सुमन ने कीटनाशियों के एंटीडोट्स के सही उपयोग पर प्रकाश डाला.
- पूर्णेन्द्र मिश्र ने कीटों और खरपतवार प्रबंधन के लिए कीटनाशियों के प्रभावी उपयोग के तरीकों की जानकारी दी.
प्रमुख प्रतिभागी:
इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों के कीटनाशी विक्रेता, जैसे आयुष कुमार, अरविंद कुमार, रविंद्र कुशवाहा, कैलाश बैठा, नीतू देवी, अमजद अंसारी, कनहेया चौधरी, दुर्गेश प्रसाद, राजेश राम, प्रमोद प्रसाद गुप्ता, राम कृष्ण सिंह, मनीष कुमार, सारिक अहमद, प्रदीप कुमार, रबी कुमार, चंद्रिका प्रसाद, कुमार श्रीकर, मुकेश कुमार, राजन कुमार आदि शामिल हुए. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कीटनाशी विक्रेताओं के लिए न केवल उनकी जानकारी बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि फसलों की सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा.