अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: नावाडीह प्रखंड में सोमवार को आदिवासी जुमिद सरना धोरोम गाड़ समिति द्वारा बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. यह ज्ञापन डुमरी विधानसभा अध्यक्ष लालू मुर्मू के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें आदिवासी गुरुओं को सम्मान राशि देने की मांग की गई. समिति के अध्यक्ष लालू मुर्मू ने बताया कि बोकारो जिले को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में मांझी हडाम, पराणिक जोगना, कुडाम नायके और नायके बाबा को सम्मान राशि नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि नावाडीह प्रखंड में लगभग 700 आदिवासी पदाधिकारी हैं, जिनकी सूची बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम को सौंप दी गई है. साथ ही, सरकार से सभी आदिवासी गुरुओं को तुरंत सम्मान राशि देने की मांग की गई है. इस अवसर पर समिति के सदस्य सुनील सोरेन, फूलचंद सोरेन, धानेश्वर मांझी, जागेश्वर मुर्मू, मोतीलाल मांझी, अंतलाल मुर्मू, दिनेश मुर्मू और बिरजू सोरेन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढे: झारखंड में चल रही ईडी की छापेमारी पर राज्य के पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी प्रतिक्रिया