देश-विदेशPosted at: सितम्बर 16, 2024 तिरंगे झंडे से छेड़छाड़, अशोक चक्र की जगह चांद-तारे वाला झंडा फहराया, 2 गिरफ्तार
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मोहम्मद साहब के जन्मदिन के जुलूस के दौरान बिहार के छपरा में तिरंगे झंडे में अशोक चक्र की जगह चांद और तारा लगा दिया गया. सारण जिले के कोपा की इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. हालांकि इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इसे भारतीय झंडा संहिता 2002 समेत कई अधिनियमों का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए विवादित झंडे को जब्त कर लिया है. साथ ही इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सारण पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है कि किसके उकसावे में आकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली का CM चुनने के लिए कुछ देर में होगी PAC की बैठक, कई नेता करेंगे मंथन