न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गर्मी का मौसम जितना मजेदार लगता है, वह उतनी ही परेशानी हमारी स्किन के लिए लेकर आता हैं. कई समस्याओं में सबसे आम समस्या सन टैनिंग यानी धूप से त्वचा का काला पड़ना. बाहर निकलते ही तेज धूप हमारी स्किन की रंगत छीन लेती है और चेहरा बेजान लगने लगता हैं. बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स चाहे जितने भी महंगे हो लेकिन उनमें केमिकल्स होने की वजह से कई बार नुकसान भी हो सकता हैं.ऐसे में घर में मौजूद प्राकृतिक चीजों से टैनिंग को हटाना न सिर्फ सेफ है बल्कि काफी असरदार भी. तो चलिए जानते है कुछ ऐसे देसी नुस्खे, जो आपकी स्किन को देंगे नई जान और टैनिंग को हटाएंगे जड़ से.
हल्दी और बेसन का ग्लो पैक
हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते है, जो स्किन को चमकदार बनाते हैं. वहीं बेसन एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है और डेड स्किन हटाता हैं.
कैसे बनाएं
सबसे पहले 2 चम्मच बेसन ले. उसमें एक चुटकी हल्दी मिलाएं. फिर उसमें 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं. आखिर में थोड़ा सा गुलाब जल डालें. इन सभी चीजों का पेस्ट बनाकर इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 20 मिनट बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाएं.
एलोवेरा, टमाटर और मसूर दाल का टैन क्लीन पैक
मसूर दाल टैनिंग हटाने में बहुत कारगर हैं. एलोवेरा स्किन को ठंडक देता है और टमाटर रंगत को निखारता हैं.
कैसे बनाएं
सबसे पहले 1 चम्मच मसूर दाल (20 मिनट भिगोकर पीस लें). उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच टमाटर का गूदा लें. इन सभी को अच्छे से मिलाकर फेस और नेक पर लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें. स्किन तुरंत फ्रेश फील करेगी.
ओटमील और छाछ का पैक
ओटमील स्किन को एक्सफोलिएट करता है और छाछ ठंडक व नमी देते हैं. यह तरीका उन लोगों के लिए है जिन्हें जल्दी और इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए.
कैसे बनाएं?
सबसे पहले 2 चम्मच ओटमील लेन. इसमें 3 चम्मच छाछ मिलाएं. इस पेस्ट को बनाकर चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट मसाज करें. फिर 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें.
दही और संतरे का पैक
संतरे में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जो स्किन को ग्लो देता हैं. दही एक नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता हैं.
कैसे बनाएं
सबसे पहले 1 चम्मच दही लें. उसमें 1 चम्मच संतरे का रस मिलाएं. इन्हें मिलकर टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं. 30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. स्किन में निखार नजर आने लगेगा.