क्राइमPosted at: मार्च 07, 2025 युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वाले दो सौदागर गिरफ्तार, कैप्सूल और सीरप के साथ धराये
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: युवा व स्कूली बच्चों को नशे के दलदल में धकेलने वाले नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने टाटीसिलवे सरला बिरला पब्लिक स्कूल के समीप नशीले पदार्थ (कैप्सूल, सीरप) बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी पीठोरिया निवासी सहबाज खान एवं गुड्डू खान हैं. ये अपराधी युवा वर्ग और स्कूल, कॉलेज के बच्चों को कैप्सूल व सीरप की बिक्री किया करते थें.