न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा में बेमौसम बारिश के कारण जहरीले सांपों का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. आज फिर दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग सर्पदंश की चपेट में आ गए. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार पहली घटना रेंगार बहार की है, जहां घर में सोए हुए दुर्गा बड़ाइक नामक व्यक्ति को, बिस्तर पर चढ़कर एक जहरीला सांप काट लिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी, तब उसके परिजनों से सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अभी भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं दूसरी घटना शहर के साम टोली की है, जहां आज सुबह घर से बाहर निकलते हुए अलीशा नामक युवती का पैर एक जहरीले सांप के ऊपर पड़ गया. इसके बाद सांप ने उसके पैर पर काट लिया. जिससे युवती की हालत बिगड़ने लगी, तब उसके परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर आए. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.