न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- मेट्रो या फिर लोकल ट्रेन में महिलाओं के झगड़े का खबर आम सा हो गया है, इस बार मुंबई के लोकल ट्रेन में इस तरह की खबर सामने आ रही है. दो महिलाओं के बीच ऐसा झगड़ा हुआ है कि लोग हैरान रह गए. चिल्लाना, थप्पड़ मारना फिर बाल पकड़ कर खींचना ये सब खुलेआम हो रहा है. ये वीडियो इंटरनेट में काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से दो महिला आपस में भिड़ गई है. दोनों में जबरदस्त हाथापाई भी शुरु हो चुकी है. झगड़े से पहले दोनों के बीच बहस हुई फिर जाकर एक दूसरे का बाल खींचना शुरु कर दिया. बहुतों ने बीच बचाव का पर्यास भी किया पर किसी की बात नहीं सुनी गई.
वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो एक्स के एक हैंडल से पोस्ट किया गया है. कुछ ही घंटो में लाखों लोगों ने इस वीडियो को देख लिया. हर लोगों ने अपने अपने तरीके से इसकी प्रतिक्रिया दी है. कुछ ने मनोरंजक तो वहीं कुछ ने इसे काफी शर्मनाक बताया. एक ने तो साफ लिखा है कि अब ये सब देखकर हमें कोई हैरानी नहीं होती है. बताया कि दिल्ली मेट्रों में ये सब तो आम बातें हैं. एक ने कहा है कि इस तरह के हरकत की वजह से और सबों की यात्रा खराब होती है. इन्हें ट्रेनों से बाहर फेंक देना चाहिए.
सोशल मीडिया को मिल गयाहै मशाला
दिल्ली मेट्रो में कभी जोड़े रोमेंस करते नजर आते हैं तो वहीं छोटे कपड़ों में सफर करने पर लड़कियां विवाद में आ जाती है. सीट को लेकर के झगड़े,मारपीट इस तरह के अजीबोगरीब झगड़े आम सी है. आजकल ये सोशल मीडिया का एक मशाला बना हुआ है.