न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने पतियों से परेशान होकर मंदिर में जाकर शादी कर ली. इन दोनों महिलाओं का कहना है कि उनके पतियों द्वारा लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद वे एक-दूसरे से Instagram के जरिए जुड़ी और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. आइए जानते है पूरा मामला.
यह अनोखी कहानी गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र की रहने वाली दो महिलाओं की है, जिन्होनें Instagram पर दोस्ती शुरू की और धीरे-धीरे अपनी निजी समस्याओं को एक-दूसरे से साझा करना शुरू किया. एक महिला ने बताया कि उसका पति शराब के नशे में रोज उसे मारता था, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो गई थी. वहीं दूसरी महिला का कहना था कि उसके पति पर अक्सर उसे लेकर शक रहता था और वह भी शराब पीकर उसे परेशान करता था, जिसके बाद उसने अपने पति से अलग रहने का निर्णय लिया. दोनों महिलाओं ने अपनी-अपनी पीड़ा साझा की और फिर छह साल तक एक-दूसरे के संपर्क में रहीं. इस दौरान उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर प्यार में बदल गया.
23 जनवरी को दोनों महिलाएं गोरखपुर से देवरिया के रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वरनाथ मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और एक-दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर शादी के बंधन में बंध गई. शादी के बाद जब वह जोड़ी वापस लौट रही थी तो कुछ लोगों की नजरें उन पर पड़ीं. कैमरे के सामने दोनों महिलाओं ने अपनी प्रेम कहानी और पीड़ा साझा की और कहा कि अब वे हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगी, उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता हैं.