देश-विदेशPosted at: जून 21, 2024 5,000 रुपए में बिक रहा था UGC-NET का पेपर, ऐसे किया जा रहा था लीक..
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- शिक्षा मंत्री के द्वारा पेपर लीक मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. औऱ एनटीए की समीक्षा करवाने एक टीम का गठन भी किया गया है. खबरों से पता चल रहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के माध्यम से पेपर लीक करवाया गया था औऱ इसके लिए एक दिन पहले ही पैसे भी मांगे थे. रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम पर प्रश्नपत्र के स्क्रीनशाट औऱ लिंक वायरल हो रहे थे. बाद में पेपर को मैच करवाया गया तो हूबहू वही पेपर निकला. रिपोर्टों से पता चल रहा है कि यूजीसी नेट के प्रश्नपत्र टेलीग्राम पर 5 हजार रुपए में मिल रहा था. अधिकारियों को एक अन्य ग्रुप के बारे में भी पता चला जहां से 10,000 रुपए में प्रश्नपत्र बेचा जा रहा था. परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर ग्रुप में उपलब्ध करवा दिया जा रहा था. शिक्षा मंत्री को ऐसे कई लिंक दिए गए है जिनसे पेपर लीक के प्रमाण साक्षात मिलते हैं. वैसे टेलीग्राम को ही पेपर लीक का केंद्र माना गया है. शंका जताया जा रहा है कि डार्क वेब के द्वारा पेपर जुटाए जा रहे थे. अधिकारी कहते हैं कि उनके पास इस तरह की खबरें अक्सर आती रहती है और वे एजेंसी व संबंधित संस्थान को इसकी जानकारी देते रहते हैं.