Thursday, Jan 16 2025 | Time 05:34 Hrs(IST)
देश-विदेश


यूनिसेफ ने कर ली मंकीपॉक्‍स वैक्‍सीन को लेकर तैयारी

यूनिसेफ ने कर ली मंकीपॉक्‍स वैक्‍सीन को लेकर  तैयारी

 न्यूज़11भारत


रांची/डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने देशों से मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) के खिलाफ सतर्कता बढ़ाने को कहा है, वहीं संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने भी चेतावनी देते हुए कहा है कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में बच्चों की जरूरतों को प्राथमिकता देना बहुत आवश्यक है


(Monkeypox) के मामले दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. पाकिस्‍तान तक इस जानलेवा वायरस ने दस्‍तक दे दी है. कांगो में मंकीपॉक्‍स 600 से ज्‍यादा लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में यूनिसेफ (UNICEF) की चिंताएं बढ़ रही हैं. एएफपी की खबर के मुताबिक, तेजी से बिगड़ रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए यूनिसेफ ने शनिवार को मंकीपॉक्‍स रोधी वैक्‍सीन (Mpox Vaccines) के लिए इमरजेंसी टेंडर निकाले हैं, ताकि वायरस से प्रभावित देशों की जल्‍द से जल्‍द मदद की जा सके. इधर, भारत ने भी मंकीपॉक्‍स वायरस से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं. इस साल अब तक डीआरसी में एमपॉक्स के 18,000 से अधिक संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें 629 मौतें हुई हैं.   


यूनिसेफ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, गावी वैक्सीन गठबंधन और अफ्रीका सीडीसी (रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र) के साथ जारी एक बयान में कहा, 'इमरजेंसी टेंडर जारी करने का मकसद मार्केट में उपलब्ध एमपॉक्स टीकों को तुरंत जरूरतमंदों तक पहुंचाने के साथ-साथ वैक्‍सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर देना है. मांग, निर्माताओं की उत्पादन क्षमता और फंडिंग के आधार पर, 2025 तक 12 मिलियन खुराक तक के समझौते किए जा सकते हैं.'


इमरजेंसी टेंडर में यूनिसेफ ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ कॉन्‍ट्रेक्‍ट के तहत वैक्‍सीन उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई है. इससे यूनिसेफ बिना किसी देरी के वैक्‍सीन खरीद सकेगा और जरूरतमंदों तक पहुंचा सकेगा. साथ ही वैक्‍सीन के लिए फंड और डिस्‍ट्रीब्‍यूशन को लेकर भी प्‍लानिंग की जा रही है. डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में नए क्लैड 1बी स्ट्रेन के मामलों में वृद्धि से चिंतित होकर डब्ल्यूएचओ ने 14 अगस्त को एमपॉक्स पर अंतरराष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की, जो आसपास के देशों में फैल गया.


मंकीपॉक्‍स के क्‍या हैं लक्षण? 


मंकीपॉक्स के लक्षण स्मॉल पॉक्स जैसे होते हैं. शुरुआत में ये कम गंभीर दिखते हैं. ये लक्षण त्वचा पर दाने, बुखार, गले में सूजन, सर दर्द, शारीरिक दर्ज, शरीर में थकावट जैसे होते हैं. मंकीपॉक्स के लक्षण वायरस के संपर्क में आने के 21 दिनों के भीतर शुरू होते हैं. अगर आपको फ्लू जैसे लक्षण हैं, तो संभवतः 1-4 दिन बाद आपको दाने निकल आएंगे. मंकीपॉक्‍स से होने वाले दाने ठीक होने से पहले कई चरणों से गुजरते हैं, जिनमें पपड़ी बनना भी शामिल है. दाने शुरू में फुंसी या छाले जैसे दिख सकते हैं और इनमें दर्द या खुजली हो सकती है. 


यह भी पढ़े:सितम्बर के पहले दिन के लिए जाने अपने राशियों का हाल, कितना होगा फायदा और नुकसान 


कहां है मंकीपॉक्‍स के सबसे ज्‍यादा मामले 


15 साल से कम उम्र के बच्चों में पाए गए केसों में आधे से अधिक मामले अकेले कांगो गणराज्य में सक्रिय हैं. कांगो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, अब देश में मंकीपॉक्‍स के 18 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 600 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है. विश्वभर में सबसे अधिक प्रभावित देशों में, व्यापक कुपोषण, भीड़भाड़ वाली जीवन स्थितियां, अन्य संक्रामक बीमारियों की उपस्थिति, और स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित पहुंच एमपॉक्स के प्रसार को बच्चों के लिए एक खतरनाक स्थिति बना रही है. यूनिसेफ ने कहा है कि वह अफ्रीका और डब्लूएचओ के साथ-साथ यूएसएआईड और एफसीडीओ जैसे अन्य भागीदारों के साथ मिलकर राष्ट्रीय सरकारों को समर्थन प्रदान कर रहा है.


मंकीपॉक्स की दहशत में पाकिस्तान


पाकिस्तान के पेशावर में एक विमान यात्री में एमपॉक्स वायरस की पुष्टि होने के बाद देश में 'एमपॉक्स' के मामलों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जबकि कराची में घातक वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. इरशाद अली ने कहा कि हवाई अड्डे पर चिकित्साकर्मियों ने बृहस्पतिवार को जेद्दा से लौटे दो यात्रियों में 'एमपॉक्स' के लक्षण पाए और उनमें से केवल एक में एमपॉक्स वायरस की पुष्टि हुई. पुष्टि किए गए मामले में ओरकजई का 51 वर्षीय व्यक्ति शामिल है, जिसकी हालत स्थिर बताई गई है और उसे उपचार के लिए पेशावर स्थित एक अस्पताल भेजा गया है. डॉ. इरशाद ने कहा, 'हम स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं.' इस बीच, 32 वर्षीय एक व्यक्ति में एमपॉक्स जैसे लक्षण दिखने के बाद उसे कराची के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया.


 
अधिक खबरें
एक और शर्मसार कर देने वाला मामला, उत्तराखंड में नहाती लड़की का बनाया अश्लील वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 11:51 AM

उत्तराखंड से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी पड़ोसन के नहाते हुए अश्लील वीडियो को रिकॉर्ड किया. यह घटना 13 जनवरी को हुई, जब लड़की अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी. आरोपी राहुल, जो बरेली का निवासी है और निकटवर्ती गांव में किराए पर रह रहा था. आरोपी बाथरूम के पास स्थित अटैच बाथरूम से वीडियो बना रहा था.

इस सुपरफूड के सेवन से हो सकते है ये 5 बड़े नुकसान, जानें कैसे बचें इन समस्याओं से
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 8:35 AM

अलसी जिसे सुपरफूड के रूप में माना जाता है, अपने स्वास्थ्य लाभों के कारण आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड, फाइबर और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण इसे दिल की सेहत, पाचन और त्वचा के लिय फायदेमंद माना जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि अलसी हर किसी के लिए फायदेमंद नहीं हैं?

मुंबई में आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे में शामिल हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 7:44 PM

9वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरन्स डे के अवसर पर मुंबई में स्थित नौसेना डॉकयार्ड मेमोरियल में वीर बलिदानियों को रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने 14 जन्वेरी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया. इस दौरान उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए उनके कुशलता के बारे पुछा और आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Mahakumbh 2025 को लेकर राजधानी रांची होकर जाएंगी यह Special Train, देखें पूरी लिस्ट
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:28 PM

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आगमन का तांता लगा हुआ है. इसे लेकर भारतीय रेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर हिस्से से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई है. ऐसे में श्रद्धालुओं का कुंभ मेला जाने के लिए बहुत सुविधा हुई है. राजधानी रांची से महाकुंभ के लिए कुल 10 स्पेशल ट्रेन चल रही है. ऐसे में आप अगर महाकुंभ जाने का विचार कर रहे है. तो ट्रेनों के बारे में जरूर जान ले.

JOB ALERT: AIIMS में निकली 4576 पदों पर बंपर भर्ती, 10 वीं पास उम्मीदवार कर सकते है अप्लाई, जानें पूरी डिटेल
जनवरी 14, 2025 | 14 Jan 2025 | 6:06 PM

अगर आप सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे है,, तो वह खबर आपके लिए है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (AIIMS) ने सामान्य भर्ती परीक्षा को लेकर ग्रुप B और ग्रुप C के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी 2025 ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आइए आपको इस भर्ती की सारी जानकारी देते है.