न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के एक घर में शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी, जहां दूल्हा और दुल्हन बेहद खुश थे. सभी मेहमान उन्हें आशीर्वाद देने और तोहफे देने में व्यस्त थे, तभी अचानक कुछ बिन बुलाए मेहमान शादी की खुशी में खलल डालने पहुंचे. ये लोग शादी के माहौल में आग लगाने के लिए आए थे और उन्होंने वहां ऐसा कोहराम मचाया, जिसकी तस्वीरें देखकर हर कोई चौंक गया. दुल्हन का अपहरण करने की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल
वीडियो में उन गुंडों की करतूत दिख रही है, जिन्होंने दुल्हन को उसके दूल्हे से अलग करने के लिए मिर्ची पाउडर का इस्तेमाल किया और उसे किडनैप करने का प्रयास किया. इन हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ हमला किया और दुल्हन के साथ ऐसी बर्बरता की, जिसने पूरे शहर में सनसनी मचा दी.
लव मैरिज कर ली थी
जिस दुल्हन का अपहरण करने की कोशिश की गई, उसका नाम स्नेहा है और उसके दूल्हे का नाम वेंकटानंदु है. यह बात जानकर आप चौंक सकते हैं कि स्नेहा के अपहरण की साजिश उसके अपने परिवार के लोगों ने रची थी. दरअसल, स्नेहा और वेंकटानंदु कॉलेज में एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे और करीब दस दिन पहले उन्होंने लव मैरिज कर ली थी. हालांकि, स्नेहा का परिवार इस शादी के खिलाफ था, जिससे स्नेहा को अपने घर और परिवार को छोड़कर वेंकटानंदु के साथ रहने का निर्णय लेना पड़ा था.
पूरी घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद
लव मैरिज के बाद, स्नेहा अपने ससुराल में रह रही थी. रविवार को ससुराल में शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था, लेकिन उसी दौरान स्नेहा की मां, चचेरे भाई और अन्य रिश्तेदार बिना बुलाए मेहमान बनकर पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन पर हमला बोल दिया. जब स्नेहा के ससुराल वाले हमलावरों को रोकने की कोशिश करने लगे, तो उन पर भी मिर्ची पाउडर फेंक दिया गया. हालांकि, इन हमलावरों के तमाम प्रयासों के बावजूद, वे दुल्हन को किडनैप करने में सफल नहीं हो पाए. इस पूरी घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गया, जो आरोपियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सबूत बन चुका है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद, पुलिस ने स्नेहा के चचेरे भाइयों और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.