न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान आज यानी 5 नवंबर को झारखंड के चुनावी रण में हुंकार भरा. केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तेतुलबंधा मैदान में सारठ से भाजपा प्रत्याशी रणधीर सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की खनिज सम्पदा को लूटने का काम किया है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हैं. यहां महिलाओ की अस्मिता सुरक्षित नही है. उन्होने कहा कि राज्य में भाजपा के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनेगी.
इसके बाद वे दुमका जिले के आसनसोल से मुरहाबहाल मोतीपुर मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री देवघर जिले के मधुपुर स्थित करौन स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि झारखंड में पहले चरण के चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. पहले चरण के चुनाव 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होंगे. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड में स्टार प्रचारकों के आने का क्रम शुरू हो गया है. वहीं इससे पहले अमित शाह और पीएम मोदी ने भी जनसभाओं को संबोधित किया.