न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: दिल्ली में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. जिस बैठक के दौरान कैबिनेट ने राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 4,406 करोड़ रुपये के निवेश से 2,280 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी के समक्ष अपनी बात रखी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'पीएम मोदी ने सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दिया है. आज कैबिनेट ने राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में 4,406 करोड़ रुपये के निवेश से 2,280 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा गुजरात के लोथल में एक राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित किया जाएगा. इसके तहत समृद्ध और विविध समुद्री विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा.'
मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति को भी मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'आज कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जुलाई, 2024 से दिसंबर, 2028 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है. इसके तहत एनीमिया और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी कम हो जाएगी, कुल वित्तीय प्रभाव 17,082 करोड़ रुपये होगा और 100% वित्त पोषण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा.' मोदी सरकार बार-बार कहती है कि 'मैं देश नहीं झुकने दूंगा' बॉर्डर की सुरक्षा आम लोगों के चिंता इस कैबिनेट के डिसीजन से साफ दिखाई दे रहा है. सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि आम जनता को सुविधा मुहैया करवाई जाए.