भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री सह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे बुधुडीह गांव पहुंची. बुधुडीह गांव में वह भाजपा के दिवंगत नेता स्वर्गीय महेन्द्र प्रसाद वर्मा के परिजनों से मिली और उन्हें सांत्वना दिया साथ ही उनके आत्मा शांति के लिए कामना किया. अन्नपूर्णा देवी ने स्वर्गीय महेन्द्र प्रसाद वर्मा के राजनीतिक जीवन के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्गीय वर्मा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे उन्होंने निस्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा किया.
बता दें कि बीते नंवबर महीना में चुनाव से एक दिन पूर्व 19 नंवबर को महेन्द्र प्रसाद का निधन अचानक हार्ट अटैक के कारण हो गया था. महेन्द्र वर्मा के निधन की खबर मिलते ही गांडेय में शौक की लहर फैल गई थी. केन्द्रीय मंत्री के साथ सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, गिरिडीह जिप अध्यक्षा मुनिया देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, भरत लाल शर्मा, पुरुषोत्तम चौधरी, प्रकाश यादव, रघुनाथ यादव, मनीष कुमार, सुरेश मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.