अमन कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: लातेहार जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में एक नौ साल का बच्चा दिक्षित कुमार, पिता प्रभात कुमार नेतरहाट निवासी का अज्ञात अपरधियों द्वारा बेरहमी से हत्या कर शव झाड़ी फेक दिया गया. सोमवार को दिन के लगभग ढाई बजे नेतरहाट अस्पताल के पीछे बच्चे का शव मिला. हत्या इतनी बेरहमी से की गई है, कि बच्चे का दोनों आंख निकाला गया, पेट में अनगिनत चाकू मारा गया है, गले में सरिया तक डाला गया है. जानकारी के अनुसार रविवार की रात में लगभग आठ बजे बच्चा खाना खाकर सोने जा रहे है कहकर कमरे में गया. थोड़ी देर में घर के लोग देखे तो बिस्तर पर बच्चा नही था, रात में बच्चे के पिता समेत परिवार के अन्य सदस्य पूरी रात काफी खोज बिन किये लेकिन कोई पता नही चला. फिर नेतरहाट थाना में बच्चे के लापता होने की खबर दी गई.नेतरहाट पुलिस भी काफी खोजबीन करी गई, लेकिन बच्चा का कोई पता नहीं चल पाया था.बता दे कि बच्चे का पिता बिहार के औरंगाबाद ब्लॉक रफीगंज बिहार ग्राम चरकुप्पा के रहने वाले हैं .वर्तमान में झारखंड के लातेहार जिला नेतरहाट में लगभग 30 वर्षों से उनके परिजन रह रहे थे.