न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: यूपी के बहराइच में कल शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ. इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और कुछ लोगों ने अपने घरों की छतों से जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. वहीं, इस पथराव में मां दुर्गा की मूर्ति भी टूट गई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी भड़क गए. मामला बढ़ता देख पुलिस ने भी लाठीचार्ज कर दिया. वहीं, इस सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बहराइच मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. महसी इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. वहीं, सीएम योगी ने इस घटना पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महसी तहसील की मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही थी. इस दौरान जुलूस में गाने भी बजाए जा रहे थे. अचानक महराजगंज कस्बे के पास सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. जिससे दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसी बीच कुछ लोगों ने अपने घरों से पथराव शुरू कर दिया. पथराव में मां दुर्गा की मूर्ति टूट गई. जिसके बाद विसर्जन रोक समिति के सदस्यों ने भी विरोध शुरू कर दिया. घटना पर सीएम योगी ने कहा कि जिसने भी माहौल खराब किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा. सभी उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.