देश-विदेशPosted at: मई 30, 2024 UPSC CSE Prelims Admit Card 2024: इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपीएससी की परीक्षा देश भर में आयोजित की जा रही है. परीक्षा 16 जून को लिया जाएगा. कैंडिडेट परीक्षा को लेकर एटमिड कार्ड किए बेचैन हैं. आयोग ने बताया कि एटमिट कार्ड का इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाली है. जून माह के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं. इस बार युपीएससी में कुल 1206 पदों पर भर्ती की जाएगी. यूपीएससी 2024 में आयोजित होने वाली परीक्षा में आयोग ने कुछ अपडेट जारी किए हैं. मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार यूपीएससी प्रिलिम्स की परीक्षा के लिए एटमिट कार्ड जून माह के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है. आयोग ने बताया कि 3 जून को जारी किया जा सकता है. हालांकि इससे संबंधित कोई आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है. इसलिए अभ्यर्थियों के समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है. कैंडिडेट एडमिट कार्ड के लिए इस ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. मांगे गए सारे डिटेल इस पर डालने पर आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, जिसे डाउनलोड कर आप प्रिन्टाउट निकाल सकते हैं.