देश-विदेशPosted at: जून 17, 2024 UPSC PT Exam 2024: एग्जाम सेंटर देर से पहुंची छात्रा, एंट्री न मिलने पर माता-पिता हुए बेहोश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपीएससी की परीक्षा में एक सेंटर में छात्रा को पहुंचने में देर हो गई, जब तक वो एग्जाम सेंटर पहुंचती तब तक गेट बंद हो चुकी थी. गेट बंद देख उनके माता-पिता बिलबिला उठे, मां तो बेहोश होकर वहीं गिर गई. बेटी की भविष्य की चिंता को लेकर दोनों के आंखों में आंसू आ गए. सोशल मीडिया में बिलखते माता पिता का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है. छात्रा के माता पिता सेंटर के गेट को पीटते रहे और अपनी बेटी को परीक्षा सेंटर में जाने का गुहार लगाते रहे. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो यूपीएससी की प्रिलिम्स परीक्षा 2024 की है. यह घटना गुड़गांव के सोहना रोड के एसडी आदर्श स्कूल की है. एंट्री न मिलने पर छात्रा की मां वहीं गेट के पास ही बेहोश हो गई. वहीं पिता बहुत परेशान दिख रहे हैं. छात्रा में माता पिता के परेशानी को देखते हुए उसे दिलासा दे रही है कह रही है कि पापा प्लीज पानी पीजिए औऱ शांत हो जाइए, आप ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं. मैं अगले साल परीक्षा दे दूंगी इसमें कौन सी बड़ी बात है. वहीं पिता रोते हुए बोल रहे हैं कि एक साल गया बाबू हमारा उसके बाद बेटी बोलती है कि अगला साल वो परीक्षा देगी औऱ उसे पास करेगी. सूचना मिलते ही गुरूग्राम पुलिस वहां पहुंची और छात्रा के माता पिता को समझा बुझा कर उसे घर भेजा गया.