न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- संघ लोक सेवा आयोग अगले साल 2025 के लिए एग्जाम को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें कई भर्ती परीक्षाओं के लिए अलग अलग तारीखों की घोषणा की गई है. यूपीएससी एक साल पहले ही परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी करता है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि से लेकर परीक्षा की तारीख तक लिखा जाता है.
सिविल सेवा मेंस एग्जाम 2025 की तारीख
2025 की सिविल परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त को किया जाना है. इंजीनियरिंग सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे. इसके अलावे एनडीए सीडीएस का एग्जाम 13 अप्रैल को होगा. वहीं कंबाइंड मेडिकल सर्विस 2025 का आयोजन वहीं 20 जुलाई को होना है. इसके लिए आवेदन का लिंक 19 फरवरी से 11 मार्च के बीच खोला जाएगा. वहीं सेंट्रल आर्मस पुलिस फोर्स 2025 की परीक्षा 3 अगस्त को आयोजित की जानी है. इसके लिए आवेदन 5 से 25 मार्च तक खोला जाना है. वहीं एनडीए, सीडीएस 2 का नोटिफिकेशन 28 मई को जारी होना है इसमें 17 जून तक आवेदन करने की तिथि रखी गई है. वहीं परीक्षा 15 सितंबर को होना है. एनडीए और एनए की परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को होना है इसका नोटिफिकेशन 11 दिसंबर 2024 को होगा और आवोदन का लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 रहेगी.