न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच पहली बार 90 मिनट की गरमागरम डिबेट हुई. इस डिबेट में अर्थव्यवस्था, टैक्स कट, अप्रवासी मुद्दा, गर्भपात कानून, रूस-यूक्रेन युद्ध, और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
1. अर्थव्यवस्था और टैक्स कट
कमला हैरिस ने राष्ट्रपति बनने पर मिडिल क्लास के लिए टैक्स कट और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देने की योजना का एलान किया. उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनकी टैक्स नीतियां मिडिल क्लास पर अतिरिक्त बोझ डालेंगी और महंगाई बढ़ाएंगी. ट्रंप ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उनकी नीतियां विदेशी आयात पर टैरिफ बढ़ाने पर फोकस करेंगी, जिससे घरेलू महंगाई पर असर नहीं पड़ेगा.
2. अप्रवासी मुद्दा
ट्रंप ने अप्रवासियों को लेकर चिंताओं का हवाला दिया, जैसे कि उनकी वजह से नौकरियों की कमी और अपराध दर में बढ़ोत्तरी. उन्होंने आरोप लगाया कि कमला हैरिस और डेमोक्रेट्स अप्रवासी विधेयक का विरोध कर रहे हैं. कमला ने ट्रंप के इस दावे को खारिज किया और कहा कि ट्रंप ही अप्रवासी मुद्दों को हल नहीं करना चाहते हैं.
3. संसद में हिंसा
ट्रंप ने 6 जनवरी की संसद हिंसा के लिए नैन्सी पेलोसी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्हें सुरक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए थी. इसके जवाब में, कमला ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनकी भड़काऊ बयानबाजी ने हिंसा को बढ़ावा दिया और कैपिटल हिल पर हमला किया.
4. बेरोजगारी और नौकरियां
कमला ने ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में ऐतिहासिक मंदी और बेरोजगारी रही. ट्रंप ने इसे नकारते हुए कहा कि उनके समय में अर्थव्यवस्था मजबूत थी और कोरोना महामारी के बावजूद उन्होंने अच्छा काम किया.
5. गर्भपात कानून
गर्भपात पर ट्रंप ने अपनी नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि डेमोक्रेट गर्भपात के अधिकार को बहुत दूर तक ले जाना चाहते हैं. कमला ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ट्रंप की नीतियां महिलाओं के स्वास्थ्य के अधिकारों को सीमित करेंगी और वो गर्भपात पर प्रतिबंध लगाएंगे.
6. रूस-यूक्रेन युद्ध
कमला ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर पुतिन यूक्रेन में कब्जा कर सकते थे. उन्होंने यूक्रेन की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अमेरिका के समर्थन की आवश्यकता को रेखांकित किया। ट्रंप ने कहा कि वह युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत के जरिए समाधान चाहते हैं और इसके लिए रूस और यूक्रेन के नेताओं को एक मेज पर लाएंगे.
7. इजरायल और हमास
कमला ने इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सुरक्षा और शांति की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि दो राष्ट्र समाधान पर जोर देना चाहिए. ट्रंप ने दावा किया कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो इस संघर्ष को जल्दी हल कर देते और इजरायल का अस्तित्व खतरे में नहीं पड़ता.
8. अफगानिस्तान से सैनिक वापसी
ट्रंप ने अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के लिए अपनी प्रशासन की भूमिका का बचाव किया और कहा कि उनकी नीतियां प्रभावी थीं. कमला ने बाइडेन की वापसी नीति को समर्थन दिया और ट्रंप के तालिबान के साथ बातचीत की आलोचना की.
9. किम जोंग उन के साथ संबंध
कमला ने ट्रंप के किम जोंग उन के साथ रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रंप तानाशाहों की तारीफ करते हैं. ट्रंप ने इस पर जवाब दिया कि उनके कार्यकाल में अमेरिका से डरने वाले देशों की सूची में उत्तर कोरिया शामिल था.
10. ट्रंप के व्यक्तिगत हमले
कमला ने ट्रंप पर नस्लीय टिप्पणियों के लिए निशाना साधा और कहा कि उन्होंने हमेशा जाति को विभाजन का कारण बनाया. ट्रंप ने इस पर यूटर्न लेते हुए कहा कि उन्हें कमला की जाति से कोई फर्क नहीं पड़ता और वो जो भी बनना चाहती हैं, उससे उन्हें कोई समस्या नहीं है.