Friday, Mar 14 2025 | Time 08:44 Hrs(IST)
  • CBSE का होली स्पेशल गिफ्ट: 15 मार्च को नहीं दे पाएंगे बोर्ड एग्जाम? चिंता न करें, मिलेगा ये शानदार मौका
  • होली को लेकर झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर, पूरे राज्य में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
  • Jharkhand Weather Update: होली पर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का अलर्ट!
देश-विदेश


इन बीजों के इस्तेमाल से खून की कमी हो जाएगी दूर, और भी हैं कई फायदे !

इन बीजों के इस्तेमाल से खून की कमी हो जाएगी दूर, और भी हैं कई फायदे !

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: लाल रक्त कणिकाओं की कमी शरीर में हीमोग्लोबिन के उत्पादन में कमी आने की वजह से होती है. आम बोलचाल में इसे खून की कमी होना कहा जाता है. आयरन से भरपूर चीजें न लेना इसके पीछे की मुख्य वजह है. 

 

हीमोग्लोबिन का उत्पादन शरीर में कम होना

हीमोग्लोबिन का उत्पादन शरीर में कम होना यानी खून की कमी होने को कहा जाता है. बॉडी में आयरन की कमी इसकी मुख्य वजह मानी जाती है. वहीं पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को एनीमिया की समस्या ज्यादा होती है, क्योंकि महिलाएं हर महीने होने वाले मासिक धर्म और प्रेग्नेंसी आदि के दौरान कई बदलावों से गुजरती हैं. हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन की कमी शरीर में पूरा करती है. मगर हरी सब्जियां खाने से कई बार लोग कतराते हैं. अपनी डाइट में कुछ बीजों को शामिल कर आप इस कमी को पूरा कर सकते है.

 

थकान होना, चक्कर और बेहोशी आना, सांस लेने में समस्या, सिरदर्द बने रहना, मूड खराब होना, हेयर फॉल, त्वचा में ड्राइनेस या फिर त्वचा में पीलापन जैसी समस्या खून की कमी की वजह से होते है. इन्हें नजरंदाज नहीं करना चाहिए. फिलहाल, कौन से बीजों को खाने फायदा मिलेगा, आइए जानते है. 

 

सूरजमुखी के बीज

सूरजमुखी के बीजों का सेवन एनीमिया की समस्या में फायदेमंद साबित हो सकती है. इसके साथ ही यह स्किन और बालों को भी हेल्दी बनाता है. वेट कंट्रोल करने, एनर्जी देने, ब्लड शुगर मैनेज करने और पाचन सुधार, व हड्डियों को मजबूती देने में सूरजमुखी के बीज कारगर साबित हो सकते है.

 

खसखस करें डाइट में शामिल

अलग-अलग तरह की व्यंजनों में खसखस का इस्तेमाल होता है. शरीर को ताकत देने के लिए महिलाओं के लिए इसका सेवन डिलीवरी के बाद काफी फायदेमंद माना जाता है. कैल्शियम, फॉसफोरस और आयरन जैसे न्यूट्रिशन होते है. वहीं इसका शरबत भी बनाकर पिया जाता है. यह गर्मी में ठंडक प्रदान करता है.

 


 

तिल को बनाएं डाइट का हिस्सा

कई स्वादिष्ट चीजें तिल से तैयार की जाती है. आयरन के साथ ही तिल में मैग्निशियम, कैल्शियम और कॉपर अच्छी मात्रा में होते हैं. वहीं काले तिल का सेवन खून की कमी से निजात पाने के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.


 

अधिक खबरें
होली के अवसर पर PM Modi ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, राष्ट्रीय एकता का दिया संदेश
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 9:50 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि यह त्योहार लोगों के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा लाएगा और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करेगा. पीएम मोदी ने नागरिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देने के लिए एक्स का सहारा लिया और लोगों को एक साथ लाने और सद्भाव के बंधन को मजबूत करने में त्योहार की भूमिका पर जोर दिया.

रात के खाने से रोटी और चावल को कहें अलविदा, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान!
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 8:36 PM

खाने-पीने का सहुकीन हों अआची बात है. लेकिन कई बार लोग ओवरईटिंग के भी शिकार हो जाते है.आजकल के बीजी लाइफ में कई लोग अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है. ज्यादातर लोगों में पाचन को लेकर कई सारी समस्याएं देखने को मिलती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खाने का रूटीन बिगड़ा हुआ है. खासकर कई लोग दिनभर कुछ हल्का खा लेते है, वही भूख के कारण वह रात में बहुत ज्यादा ही खा लेते है. ऐसा करने से कई सारी परेशानियों का सामना करना पद सकता है. ज्यादातर लोग रात के खाने में चावल और रोटी खाते है. लेकिन आपको चावल और रोटी को रात के कहने से अलविदा कर देना चाहिए. आइये आपको ऐसा करने के फायदे के बारे में बताते है.

होली में रंग और पानी से महंगे गैजेट्स को बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगा कोई नुक्सान
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:47 PM

होली रंगों, ख़ुशी, मौज-मस्ती और उत्साह का त्यौहार है. इस दिन सभी लोग रंगों के खेलते है,पानी भरी पिचकारी से के दूसरों पर रंग फेकते है. ऐसे में अगर आप सावधान नहीं रहे तो होली आपके गैजेट्स के लिए बुरा साबित हो सकता है. रंग, आपनी और रफ हैंडलिंग से आपका कैमरा, लैपटॉप, मोबाइल फ़ोन आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज कह्राब हो सकता है. ऐसे में उम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताएंगे, जिससे होली में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को प्रोटेक्ट कर सकते है.

ऋषभ पंत की बहन के संगीत समारोह में झूम-झूमकर नाचते गाते हुए नजर आए M.S.Dhoni, देखें Video
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 6:16 AM

ICC Chnapions Trophy 2025 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारत के ज्यादातर क्रिकेटर IPL की तैयारियां में जुट गई है. ऐसे में ऋषभ पंत और महेंद्र सिंह धोनी को मस्ती करते हुए देखा जा रहा है. आपको बता दें की ऋषभ पंत की बहन साक्षी के संगीत समारोह में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शामिल हुए थे. इस समारोह में सुरेश रैना और ऋषभ पंत के साथ धोनी को को डांस करते हुए देखा गया है. यही नहीं डांस के बाद धोनी को गाना गाते हुए वीडियो सोशल मीडिया में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

1000 के गिफ्ट वाउचर के चक्कर में महिला गवां बैठी 51 लाख रुपए, ठगों ने पैसे उड़ाने का निकाला नया तरीका
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 7:04 AM

आज के दौर को सोशल मीडिया का दौर कहा जाता है.ऐसे में हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है. राशन मंगाना हो या बाहर जाने के लिए कैब की बुकिंग करनी हो, आप ऑनलाइन सब कर सकते है. पहले के जामने में छोटे बच्चों को घर के बड़े बुजुर्ग पैसे देते थे. इस ज़माने में ऑनलाइन के जरिये लोगों का काम काफी आसान हुआ है. इसके साथ लोगों की बहुत सी मुश्किलें भी बढ़ी है. ऐसे में लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार आसानी से बन रहे है.